Anupama Upcoming: राही नहीं इस शख्स ने की है चोरी, अनुपमा की बेटी पर क्यों लगा आरोप?
1 month ago | 5 Views
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल के हालिया एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अनुपमा की खुशियों पर पानी फेरते हुए शाह परिवार ने फिर एक नई चाल चली। अनुपमा जो कि खुश है कि उसे अनुज का लेटर और उसका भेजा हुआ तोहफा मिला है, उसे घर पहुंचने पर पता चलेगा कि इसे सालों बाद मिली उसकी बेटी राही कहीं भाग गई है।
अनुपमा के घर से चोरी होगी जूलरी
अनुपमा के यह सुनकर होश उड़ जाएंगे, लेकिन उससे इससे भी बड़ा सदमा यह जानकर लगेगा कि शाह परिवार उसकी बेटी पर चोरी का आरोप लगा रहा है। डॉली, पाखी, तोषू और लीला मिलकर अनुपमा पर हावी होने लगेंगे और कहेंगे कि उसकी बेटी कृष्ण कुंज में चोरी करके भाग गई है। दरअसल पाखी ने अनुपमा को चांदी का सिक्का दिया होगा ताकि दिवाली पर पूजाा हो सके। कुछ और भी घर की जूलरी होगी जिसकी जिम्मेदारी अनुपमा को दी जाएगी और अनुपमा इसे संभालकर अलमारी में रख देगी।
राही नहीं इस शख्स ने की है चोरी
कृष्ण कुंज में एक तरफ अनुपमा 'अनु की रसोई' को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है ताकि घर खर्च चल सके, वहीं दूसरी तरफ ईशानी की जिंदगी में कुछ और ही चल रहा है। दर्शकों को जल्द ही अनुपमा सीरियल में पता चलेगा कि असल में चोरी राही ने नहीं बल्कि ईशानी ने की है। दरअसल पाखी की बेटी ईशानी भी अपने मामा तोषू के नक्श-ए-कदम पर चल रही है। ईशानी ने अपने कुणाल नाम के एक दोस्त से पैसे उधार लिए होंगे और जब वह उस पर पैसे लौटाने का दबाव बनाने लगेगा तो ईशानी डर जाएगी।
ईशानी ने क्यों लगाया राही पर आरोप?
ईशानी को लगेगा कि कहीं कुणाल यह बात उसके घर में ना बता दे कि उसने पैसे उधार लिए हैं। साथ ही साथ कुणाल की धमकियों का डर भी ईशानी को सताने लगेगा। लिहाजा वह इस समस्या को हल करने का एक गलत रास्ता चुनेगी। ईशानी अनुपमा के रखे जेवर और चांदी का सिक्का चुरा लेगी और इसकी मदद से कुणाल के पैसे चुका देगी। चोरी का आरोप अनुपमा की बेटी राही पर लगा देगी। क्योंकि घर के सभी लोग पहले ही राही के खिलाफ हैं, इसलिए उसे आरोप डालने के लिए राही सही विकल्प लगेगी। लेकिन क्या अनुपमा अपनी बेटी को निर्दोष साबित कर पाएगी?
ये भी पढ़ें: Anupamaa के बारे में बात करते हुए पारस कलनावत बोले, ‘उनका कमरा हमारे लिए मंदिर जैसा था’
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल