
Anupama Upcoming: पकड़ा जाएगा हत्या का असली दोषी, प्रेम की रिहाई से पहले होगा तगड़ा ड्रामा
24 days ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम को फंसाने वाले का सच सामने आ जाएगा और उसे रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन उससे पहले काफी तगड़ा ड्रामा होगा। अनुपमा की बेटी राही अपने पति प्रेम से मिलने लॉकअप जाएगी जहां उसके साथ अनिल भी गया होगा। प्रेम को एक अंधेरे तंग कमरे में रखा गया होगा। अनिल और राही प्रेम से बात करेंगे और उसे दिलासा देंगे कि वह जल्द ही रिहा हो जाएगा। उधर असली गुनाहगार को पकड़ लिया जाएगा जब ख्याति, पराग और मोहित पुलिस के साथ निकलेंगे।
पराग खो देगा अपना आपा, दोषी को पीट देगा
असली आरोपी के सामने आते ही पराग अपना आपा खो बैठेगा और उस शख्स को जोरदार थप्पड़ जड़ देगा। पराग इस इंसान पर हावी होने लगेगा और तब पुलिस उसे रोकेगी कि वह कानून हाथ में लेने की कोशिश ना करे। पराग के लिए अपने इमोशन्स को काबू करना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि उसके बेटे पर हत्या का झूठा आरोप लगाया गया है। उधर शाह निवास में लीला समेत हर कोई प्रेम की सलामती के लिए दुआ कर रहा होगा और माही भी अपने इमोशंस संभाल नहीं सकेगी। वह जोर-जोर से प्रेम का नाम लेकर रोने लगेगी।
लीला देगी माही को अमेरिका भेजने की धमकी
लीला यह देखकर हैरान होगी और पूछेगी कि आखिर वह क्यों इतना परेशान हो रही है। बा को मामला समझते देर नहीं लगेगी और वह माही को धमकाएगी। वह उससे कहेगी कि वो यह सब करना और प्रेम को पाने की कोशिश करना बंद कर दे वरना वो उसे वापस काव्या के पास अमेरिका भेज देगी। यह सुनकर माही अपने इमोशन्स को अपने ही भीतर दबा जाएगी। लेकिन कुछ ही वक्त बाद जो होगा उसे जानकर हर कोई कनफ्यूज हो जाएगा।
कृष्ण कुंज वासियों को मिठाई खिलाएगी माही
दरअसल माही अचानक से शोर मचाने लगेगी और सभी को लॉबी में बुलाएगी। माही के हाथ में मिठाई का डिब्बा होगा और वह सभी का मुंह मीठा कराएगी। वजह पूछने पर वो बात घुमा जाएगी और कहेगी कि पहले सभी को मिठाई खानी होगी। लीला अंदाजा लगाएगी और कहेगी कि शायद माही वापस अमेरिका जा रही है और काव्या के पास रहेगी, लेकिन वह मना कर देगी। जव माही परी को मिठाई खिलाने वाली होगी तो वह उसे रोक देगी और पहले वजह पूछेगी। तब माही बताएगी कि राही का फोन आया था और प्रेम रिहा हो गया है। सभी खुश होंगे, लेकिन माही के लिए इसका मतलब कुछ और ही है।
ये भी पढ़ें: तुलसी बन फिर एक्टिंग करेंगी स्मृति ईरानी, लौट रहा स्टार प्लस का हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी'?