Anupama Upcoming: ना अनुपमा और ना अनुज, यह शख्स बचाएगा आध्या की जान

Anupama Upcoming: ना अनुपमा और ना अनुज, यह शख्स बचाएगा आध्या की जान

2 months ago | 5 Views

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों एक के बाद एक लगातार नए ट्विस्ट आते जा रहे हैं। दरअसल शो में 15 साल का लीप आने जा रहा है जिसके बाद कहानी और किरदार सब कुछ बदल जाएगा। लीप के बाद वाली कहानी में कई नए किरदारों के साथ कहानी नए अंदाज में शुरू होगी और यही वजह है कि मेकर्स पुराने किरदारों को हटाते चले जा रहे हैं। डिंपी और तपिश के किरदार को पहले ही हटाया जा चुका है और अब अपकमिंग एपिसोड में अनुज का भी मर्डर हो जाएगा।

अनुपमा को होगा अपने माता-पिता पर शक

डॉली ने आध्या पर हत्या का आरोप लगाया है और हालिया एपिसोड में आपने देखा कि जब आध्या को लगेगा कि उसकी मां और उसका पिता उसका साथ नहीं दे रहे हैं तो वह घर से भाग जाएगी। वह एक मंदिर में जाकर छिप जाएगी जहां उसने अपने पिता अनुज कपाड़िया को मिलने के लिए बुलाया है। लेकिन अनुपमा को लगेगा कि उसकी बेटी लापता हो गई है और वह पुलिस को लेकर उसकी तलाश में निकलेगी और आध्या को लगेगा कि उसकी मां ने उसे धोखा दिया है और खुद पुलिस लेकर आ गई है।

पुलिस से बचकर बस में चढ़ जाएगी आध्या

इधर आध्या गायब है और उधर अनुज की जान खतरे में है। अनुपमा इसी मंदिर में भगवान से कहेगी कि वह पानी की एक बूंद तक नहीं पियेगी जब तक उसे यह पता नहीं चलेगा कि उसकी बेटी और पति सुरक्षित हैं। अपने अतीत का दर्द और वर्तमान की मुश्किलों से भागती हुई आध्या एक भीड़-भाड़ भले इलाके में पहुंच जाएगी जहां उसे रेडियो पर पता चलेगा कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वह एक बस में चढ़ जाएगी। वह किसी तरह खुद को पुलिस से बचाने की कोशिश कर रही होगी लेकिन तभी कंडक्टर टिकट मांग लेगा। उसके पास टिकट नहीं होने के चलते कंडक्टर उसे उतार देगा।

आध्या को बचाने आएगा यह रहस्यमयी शख्स

आध्या खुद को एक सुनसान रास्ते पर अकेला पाएगी। वह डरी-सहमी इस रास्ते पर अकेली बढ़ रही होगी कि तभी बाइकर्स का एक ग्रुप वहां पहुंचेगा और उसके चारों तरफ चक्कर लगाना शुरू कर देगा। आध्या जो कि पहले ही बहुत ज्यादा डरी हुई है वह घबरा जाएगी और कुछ समझ नहीं पाएगी क्या करे। इससे पहले कि ये लड़के उस पर हमला करें एक रहस्यमयी शख्स वहां पहुंचेगा और आध्या को बचाएगा। फैंस की मानें तो यह एक नया किरदार है जिसकी कहानी में यहां से एंट्री होगी। लेकिन इसकी कहानी में क्या भूमिका होगा यह तो आगे पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा था 'तारक मेहता'? अब जाकर तोड़ी चुप्पी, बताया उस दिन क्या हुआ था

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More