Anupama Twists: राही ने क्यों ठुकराया प्रेम का प्रपोजल? जानिए क्यों छिपा रही है दिल की बात
3 hours ago | 5 Views
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही जाकर प्रेम को जो जवाब देगी, उससे उसका दिल टूट जाएगा। राही और प्रेम का रिश्ता जो लगातार मजबूत होता चला जा रहा था, उसमें तब स्पीड ब्रेकर आ गया जब प्रेम ने राही को प्रपोज कर दिया और अपने दिल की बात जुबां पर ला दी। लेकिन नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि इतने दिन से लगातार सोच में डूबी राही जाकर उससे कह देगी कि वह उससे प्यार नहीं करती है। राही ने आखिर ऐसा क्यों किया है? उसके दिमाग में क्या चल रहा है जिसके चलते उसने उस लड़के का प्यार ठुकरा दिया जो उसकी इतनी फिक्र करता है।
राही ने क्यों ठुकराया प्रेम का प्रपोजल?
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक राही ने प्रेम को इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि वह अपनी मां और माही के प्रति अपनी वफादारी साबित करना चाहती है। यही वजह है कि वह अपनी खुद की फीलिंग्स को दबा जाएगी और प्रेम से वो कह देगी जो उसके दिल में बिलकुल भी नहीं है। फैन थ्योरीज की मानें तो राही अपनी मां और माही की बातें सुन लेगी जिसके बाद वह अपनी भावनाओं का गला घोंटने का फैसला कर लेगी। इस क्रम में वह उस वॉयस नोट को भी डिलीट कर देगी जो उसने प्रेम को भेजा होगा।
अभी तक नहीं सुलझा लव ट्राएंगल ट्विस्ट
रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल की कहानी सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के जाने के बाद अलग ही ट्रैक पर चल रही है। शो में दिखाया गया लव ट्राएंगल आगे कौन से ट्विस्ट लेकर आने वाला है यह जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ। क्या प्रेम को राही के दिल की बात पता चल जाएगी? अगर नहीं तो यह रिश्ता आगे किस ओर बढ़ने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड में माही और प्रेम की शादी होगी या फिर प्रेम का सच सामने आने के बाद कृष्ण कुंज वाले फिर एक बार तमाशा करेंगे।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: राही देगी प्रेम के प्रपोजल का जवाब, गुंडे पीट-पीटकर कर देंगे बुरा हाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु