Anupama Twists: अपने ही बुने जाल में फंस गया पारितोष, अब डिंपी उतारेगी 'घर के नए हेड' का भूत
3 months ago | 27 Views
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में चीजें और भी नाटकीय मोड़ लेंगी। एक तरफ जहां आशा भवन में बहुत सुख-सुविधाएं नहीं होने के बावजूद हर कोई हंस-खेल रहा है। वहीं दूसरी तरफ शाह निवास में सब कुछ होने के बावजूद हर तरफ बस निराशा, मायूसी और झगड़े ही हैं। वनराज शाह के जाने के बाद से घर की कमान जबरन तोषू ने ले ली है जिसके बाद तमाशा और भी ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में चीजें और खराब होने वाली हैं।
अपने ही बुने जाल में फंस गया पारितोष
शाह निवास में उस वक्त हड़कंप मच जाएगा जब एक अनजान शख्स घर में कदम रखेगा। यह एक नया बिल्डर है जो यह कहकर सबके होश उड़ा देगा कि वो इस घर का असली मालिक है। यह बिल्डर बताएगा कि वह इस घर का भी और पुराने शाह निवास का भी मालिक है। वह एक घंटे के भीतर यह घर खाली करने की बात कहेगा तो सबके होश उड़ जाएंगे। तब तोषू किसी तरह परिवार को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करेगा लेकिन बात नहीं बनेगी। तोषू कहेगा कि जब तक पेंट हाउस तैयार नहीं हो जाता तब तक तो रहने की मौहलत दी जानी चाहिए।
बिल्डर ने दिखा दिए प्रॉपर्टी के कागज
लेकिन बिल्डर बताएगा कि वनराज शाह ने पहले ही 6 महीने का रेंट दिया हुआ था। अब क्योंकि इसके बाद तोषू के पास कोई तर्क नहीं बचेगा ऐसे में वह घर के मालिकाना हक को लेकर बहस करेगा। तोषू और परिवार के बाकी लोगों के होश उड़ जाएंगे जब बिल्डर उन्हें घर के कागज दिखा देगा। बिल्डर के जाने के बाद डिंपी तोषू पर हावी हो जाएगी और पूछेगी कि इसका मतलब उसने झूठ बोला था कि उसकी बिल्डर से बात हो गई है। तोषू अब अपने ही बुने जाल में फंस चुका है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब शाह परिवार का क्या होगा।
ये भी पढ़ें: Anupama 14 Sept 2024: सागर लड़ेगा अनुज-अनुपमा का केस, हार्दिक के साथ होगी तोषू की यह डील
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !