Anupama Twists: अनुपमा की बेटी को पड़ेगा जोर का थप्पड़, डिंपी करेगी आध्या से नफरत की सारी हदें पार
2 months ago | 5 Views
Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। रविवार के एपिसोड में दिखाया गया कि गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली जहां करियर के मामले में लगातार आगे बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ घर में आध्या और डिंपी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। क्योंकि अनुज और अनुपमा की गोद ली बेटी आध्या स्कूल नहीं जाती है, तो वह फैमिली पॉलिटिक्स में इनवॉल्व होने लगी है। उसे बेवजह किसी की खरी खोटी सुनना पसंद नहीं और अपनी मां के विपरीत वो सामने वाले को उसी की भाषा में जवाब देना पसंद करती है। लेकिन आगे कहानी में काफी नाटकीय मोड़ आने वाले हैं।
अनुपमा सीरियल में आने वाले हैं ये ट्विस्ट
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब कहानी सागर और मीनू की लव स्टोरी से शिफ्ट होकर डिंपी और आध्या के झगड़े पर आएगी। खबर है कि जब आध्या बच्चों के साथ खेल रही होगी तब डिंपी आकर अंश को डांटेगी कि उसका खेलना इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। अपनी मां के डर से अंश मन ही मन कुछ बुदबुदाएगा और तब डिंपी उस पर हावी होने लगेगी। इस पर आध्या उसे डिफेंड करने की कोशिश करेगी और तब डिंपी को फिर एक बार अनुपमा का गुस्सा उसकी बेटी पर निकालने का मौका मिल जाएगा।
आध्या को थप्पड़-फुटबॉल मारेगी डिंपी
डिंपी बदतमीजी भरे अंदाज में कहेगी कि हीरो बनने की कोशिश ना करे और अपने काम से काम रखे। गुस्से में डिंपी आध्या को फेंककर फुटबॉल मार देगी जो उसे जोर से लगेगी। तब अंश अपनी फुई को बचाने के लिए आगे बढ़ेगा और अपनी मां को एक बुरी मां कहेगा। चीजें और खराब हो जाएंगी क्योंकि तब डिंपी अपने बेटे को जोर का थप्पड़ जड़ देगी। आध्या जब उसे बचाने की कोशिश करेगी तो गुस्से में डिंपी उसे भी थप्पड़ मार देगी। सही मौके पर अनुज वहां पहुंच जाएगा और डिंपी को डांटेगा।
आगे कहानी में आने वाले हैं कौन से बड़े ट्विस्ट?
इधर अंश भी जाकर अनुमपा को पूरी कहानी सुना देगा। वह कहेगा कि उसे डिंपी के साथ नहीं रहना है। वह कहेगा कि उसे आध्या के साथ रहना है। अब अनुपमा इस पूरी सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगी और आगे कहानी में क्या ट्विस्ट आने बाकी हैं? इस सभी सवालों का जवाब हमें आगे के एपिसोड में मिलेगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: कहानी में आएगा 3 महीने का लीप, रूही होगी प्रेग्नेंट और बदलेंगी ये चीजें
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !