Anupama Twists: प्रेम का निकलेगा अनुज के गहरा रिश्ता, राही और अनुपमा को लगेगा जोर का झटका

Anupama Twists: प्रेम का निकलेगा अनुज के गहरा रिश्ता, राही और अनुपमा को लगेगा जोर का झटका

1 month ago | 5 Views

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अभी ऐसे मोड़ पर है जहां कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं। एक तरफ जहां अनुपमा अपनी बेटी को लगातार यह समझाने और जताने की कोशिश कर रही है कि वह उसके लिए दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती है। लेकिन राही का अपनी मां से भरोसा खत्म हो चुका है और वह अपने पिता अनुज की मौत का जिम्मेदार भी अपनी मां को ही मानती है। वहीं दिवाली से पहले मेकर्स ने अनुज के लेटर वाला ट्विस्ट डालकर दर्शकों को कनफ्यूज कर दिया है।

अभी तक सीक्रेट है प्रेम का अतीत

लीप के बाद अनुपमा सीरियल में कई नए किरदार जुड़ चुके हैं और प्रेम का किरदार इन्हीं में से एक है। अनुपमा की बेटी राही को अपनी मां से मिलवाने और अनुपमा की हर मुश्किल में उसका सारथी बनकर खड़ा हो जाने वाला प्रेम आखिर है कौन? हाथ में सुदर्शन चक्र वाले अंदाज में की-रिंग घुमाने और हर वक्त बहुत शांत और संयमित रहने वाला प्रेम दर्शकों को भगवान कृष्ण वाली फीलिंग देता है। लेकिन उसके बैकग्राउंड के बारे में मेकर्स ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। खबरों की मानें तो प्रेम का अनुपमा के पति अनुज के कनेक्शन निकलेगा।

नहीं खुली 'खलनायक' वाली गुत्थी

प्रेम और राही एक दूसरे को पसंद करते हैं और इसी बीच हालिया एपिसोड में यह भी साफ हो चुका है कि माही भी प्रेम को पसंद करने लगी है। जाहिर है कि अपकमिंग एपिसोड में लव ट्राएंगल वाला ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर अनुपमा अपनी बेटी राही की शादी प्रेम से कराने को तैयार हो भी जाती है तो भी कई सवालों का जवाब चाहिए होगा। मसलन प्रेम कहां रहता है, उसके माता-पिता क्या करते हैं, वह काम क्या करता है और वो खलनायक कौन है जिसका उसके पास बार-बार कॉल आता रहता है।

अनुपमा से प्रेम पूछेगा यह सवाल

अनुपमा ने प्रेम को अपनी किचन में काम दे दिया है और वह उसके परिवार को अच्छी तरह समझने लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम उस वक्त दंग रह जाएगा जब वो एक दिन अनुपमा के कमरे में अनुज कपाड़िया की तस्वीर देखेगा। प्रेम जब तस्वीर में दिख रहे शख्स के बारे में पूछेगा तो अनुपमा बताएगी कि अनुज सालों पहले लापता हो गए थे। खबर है कि प्रेम का अनुज कपाड़िया के साथ बहुत गहरा कनेक्शन सामने आएगा जो आगे की कहानी को भी प्रभावित करेगा। लेकिन क्या इससे प्रेम और राही का रिश्ता भी प्रभावित होगा?

ये भी पढ़ें: Anupama 5 Nov: अनुपमा देगी इस झूठ में बच्चों का साथ, तोषू को मिलेगा दिवाली पर जानकी का ज्ञान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More