Anupama Twist: प्रेम पर डोरे डालना परी को पड़ेगा भारी! किंजल कर रही है ऑफिस में बड़ा हेरफेर

Anupama Twist: प्रेम पर डोरे डालना परी को पड़ेगा भारी! किंजल कर रही है ऑफिस में बड़ा हेरफेर

15 days ago | 5 Views

टीवी सीरियल अनुपमा में जब राही की शादी हुई तो काफी खुशनुमा माहौल देखने को मिला, लेकिन कोई था जो इस शादी से बिलकुल भी खुश नहीं था। राही और प्रेम की शादी के बाद माही के दिल में अपनी बहन के लिए नफरत बढ़ती चली गई। कई बार समझाने के बावजूद उसके सिर से प्रेम के प्यार का भूत उतर ही नहीं रहा था। सीरियल में बीते कुछ वक्त से कहानी मोहित और राघव के इर्द-गिर्द घूमती रही है, लेकिन अब जल्द ही आप देखेंगे कि वापस चीजें माही की ओर नए आयाम में शिफ्ट होंगी।

नाश्ता टेबल पर होगा जोरदार ड्रामा

अपकमिंग एपिसोड में कृष्ण कुंज में डायनिंग टेबल जंग का मैदान बनता नजर आएगा। राही और परी के बीच फिर एक बार जबरदस्त बहस होगी और मुद्दा इस बार प्रेम से जुड़ा नहीं होगा। दरअसल जब सभी लोग एक साथ नाश्ता करने बैठे होंगे तो मुद्दा परी की एजुकेशन का उठेगा और किंजल उसकी पढ़ाई के लिए पैसों का जुगाड़ करने की बात कहेगी। अपने आर्थिक हालातों पर प्रैक्टिकल होते हुए तोषू सुझाव देगा कि परी को अहमदाबाद के किसी अच्छे इंस्टीट्यूट के पढ़ाई कर लेनी चाहिए।

परी के लिए हेरफेर कर रही किंजल

लेकिन परी अपनी मां की बात अपने पिता को याद दिलाते हुए कहेगी कि किंजल ने कहा था वह कनाडा में पढ़ाई करने जा सकती है। परी बताएगी कि उसे पहले सेमिस्टर की पढ़ाई के लिए पैसा भी मिल चुका है। लेकिन यह सुनकर घर का हर सदस्य दंग रह जाएगा और खासतौर पर तोषू के यह जानकर होश उढ़ जाएंगे कि इतना पैसा आया कहां से! लीला और तोषू के पूछने पर किंजल बताएगी कि उसने ऑफिस के पैसों से परी का एडमिशन करवा दिया है। वह कहेगी कि वह ओवरटाइम भी कर रही है ताकि ज्यादा पैसे कमा सके।

तोषू उठाएगी माही के ऊपर सवाल

मुद्दा डायवर्ट करने के लिए किंजल कहेगी कि सभी को नाश्ते पर फोकस करना चाहिए। तोषू अपना गुस्सा अनुपमा पर निकालेगा और कहेगा कि उन्होंने राघव को जब से बिजनेस में लाया है तब से हमें सिर्फ नुकसान हुआ है। अनुपमा अपनी सफाई देगी और बताएगी कि कैसे इस बीच स्टाफ की बहुत कमी रही है। तोषू तब बात माही की तरफ घुमा देगा और पूछेगा कि वह 'अनु की रसोई' में मदद क्यों नहीं करती है। माही बहाना मार देगी कि उसके पास जूलरी वेंचर को लेकर काम है, लेकिन परी उसकी पोल खोल देगी और बताएगी कि माही सिर्फ इसलिए नहीं जाती है क्योंकि इन दिनों प्रेम वहां नहीं आ रहा है।

सच खुलता देख बिलबिला उठेगी माही

इसी बात पर दोनों में जोरदार झगड़ा शुरू हो जाएगा। माही अपना सच सामने आता देख बिलबिला उठेगी। अनुपमा बीच में दखल देगी और माही को बताएगी कि हो सकता है परी की टोन गलत हो लेकिन बात वो सही कह रही है। अनुपमा कहेगी कि माही को विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना चाहिए और वह फिर एक बार उसे याद दिलाएगी कि अगर चीजें नहीं बदलीं तो वो दिन दूर नहीं जब उसे वापस अमेरिका भेजने का फैसला लेना मजबूरी हो जाएगा। कहानी में आगे और क्या कुछ देखने को मिलेगा। जानने के लिए जुड़े रहिए।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: मां-बेटे का होगा मिलन, ख्याति को गले लगाकर रोएगा प्रेम, मोटी बा का जलेगा खून

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More