Anupama: शूटिंग के आखिरी दिन रहा इस बात का अफसोस, परी को अब फिल्मों में देखेंगे फैंस!
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा में किंजल और तोषू की बेटी परी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिंसी प्रजापति ने शो के लिए अपना आखिरी एपिसोड शूट कर दिया है। प्रिंसी प्रजापति (परी) से जब शो में उनका तजुर्बा और आखिरी दिन किए गए शूट के बाद उनका फीडबैक पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं मायूस हूं लेकिन बहुत खुश भी हूं कि अनुपमा सीरियल के सफर के दौरान मुझे बहुत सारे कमाल के अनुभव मिले। इस सीरियल की वजह से मुझे बहुत छोटी उम्र में बहुत सारा फेम मिल गया है।"
प्रिंसी प्रजापति (परी) ने बताया शो में अपना तजुर्बा
अनुपमा सीरियल की इस बाल कलाकार ने कहा, "मैंने दोस्त बनाए और शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा, जो मुझे एक कामयाब और हुनरमंद एक्ट्रेस बनने में मेरी मदद करेगा। मैं हमेशा राजन सर और हमारे डायरेक्टर सर की शुक्रगुजार रहूंगी।" प्रिंसी प्रजापति ने अनुपमा सीरियल के दौरान अपना तजुर्बा बताते हुए कहा, "मैं अपने साथ अच्छी यादें ले जा रही हूं। जो एक चीज मैंने मिस की वो यह है कि मैं अपने शूट के आखिरी दिन पूरी कास्ट से नहीं मिल पाई।"
शूटिंग के आखिरी दिन रहा इस बात का अफसोस
अनुपमा सीरियल की परी को आखिरी दिन शूट करते हुए कुछ चीजों का अफसोस जरूर रहा। उन्होंने कहा- रुपाली मैम मुझे गले लगाने के लिए सेट पर नहीं थीं, क्योंकि वो शहर के बाहर शूटिंग कर रही थीं। कुछ कलाकार पहले ही जा चुके थे। आखिरी दिन का मेरा शूट मेरे ऑन-स्क्रीन माता-पिता (तोषू और किंजल) के साथ था। बता दें कि इससे पहले सीरियल और रुपाली गांगुली के बारे में बात करते हुए प्रिंसी प्रजापति ने कहा था कि अनुपमा सीरियल का सेट मेरा दूसरा घर है। मुझे ऐसा लगता ही नहीं है कि मैं सेट पर हूं।
जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी अनुपमा की परी!
प्रिंसी ने कहा कि उन्हें शूटिंग सेट पर बिलुकल अपने घर जैसी वाइब्स आती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि शो के मेकर्स को यह बात अच्छी तरह पता है कि मुझे एक फिल्म में काम करने का मौका मिला है, इसलिए वो भी उसी हिसाब से मुझे चीजें एडजस्ट करने में मदद कर रहे हैं। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस प्रिंसी प्रजापति इससे पहले टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और मानव गोहिल के साथ 'मैं हूं अपराजिता' सीरियल में काम करती नजर आ चुकी हैं। अनुपमा सीरियल की बात करें तो उन्होंने काफी कम वक्त के भीतर सबका दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: Anupama 9 October: बेटी आध्या को नहीं बचा पाएगी अनुपमा, क्या अंकुश के जाल में फंस जाएगा अनुज?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !