Anupama Spoilers: अनुपमा में आएंगे 3 धमाकेदार ट्विस्ट, राही पर लगेगा चोरी का आरोप
1 month ago | 5 Views
टीआरपी के मामले में लंबे वक्त से टॉप 3 में रहा सीरियल अनुपमा लगातार नए उतार-चढ़ावों के दम पर दर्शकों का अटेंशन लेता रहता है। नए लीप के बाद अनुपमा के लुक से लेकर कहानी तक काफी कुछ बदल चुका है। पुराने कई किरदारों और कलाकारों को मेकर्स ने हटाया है और अब फ्रेश स्टार कास्ट के साथ कहानी आगे बढ़ रही है। अनुपमा किसी तरह अपनी बेटी राही (आध्या) को वापस ले आई है, लेकिन अभी भी शो में कई ट्विस्ट आने बाकी हैं। तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
सामने आएगा अनुज ने लेटर में क्या लिखा है?
अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया था कि अनुपमा को एक पार्सल मिलेगा जिसमें अनुज कपाड़िया की चिट्ठी और एक गिफ्ट होगा। दीवाली से पहले अनुपमा को मिले इस तोहफे में लेटर बढ़कर उसे पता चलेगा कि उसका अनुज जल्द ही वापस आने वाला है। यह लेटर अनुज कपाड़िया का होगा जिसने छोटी का ख्याल रखने और उसे हमेशा अपने पास रखने की बात लिखी होगी। अनुपमा यह लेटर पढ़कर सातवें आसमान पर होगी कि उसका अनुज अभी जिंदा है और जल्द ही वापस आने वाला है।
नए हाथों में जाएगी अनु की रसोई की कमान
अनुपमा के लिए आर्थिक मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि एक तरफ जहां उसका परिवार कोई खास मदद नहीं करता है वहीं दूसरी तरफ बचत के पैसे उसने राही के आश्रम को बचाने में खर्च कर दिए हैं। 'अनु की रसोई' कमाई का इकलौता जरिया है लेकिन उस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा प्रेम की कुकिंग स्किल्स और उसके राही का ख्याल रखने की बात को याद करेगी और फाइनली उसे ही अनु की रसोई की जिम्मेदारी सौंप देगी। यह देखकर तोषू के सीने पर सांप लोटने लगेंगे।
अनुपमा की बेटी पर लगेगा चोरी का आरोप
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में एक और ट्विस्ट आपको जल्द ही देखने को मिलेगा। दरअसल परी जब देखेगी कि ईशानी किसी बात को लेकर बहुत परेशान हैं तो वह उसकी मदद करने की कोशिश करेगी। ट्विस्ट वहां आएगा कि उसकी मदद करने की कोशिश में वह घर के लॉकर से पैसे चुरा लेगी। हालात ऐसे बनेंगे कि यह चोरी का आरोप परी की बजाए राही पर लग जाएगी और वह फिर एक बार बहुत परेशान होगी। क्योंकि पूरा घर राही पर चोरी का आरोप लगाने लगेगा और उसे भला-बुरा कहना शुरू कर देगा।
ये भी पढ़ें: Anupama 29 Oct: अनुपमा गिरवी रखेगी अनुज की आखिरी निशानी, बढ़ेगी राही की नाराजगी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु