Anupama Spoiler: अनुपमा की वजह से बुरे फंसेंगे बच्चे? प्रेम और राही पर लगेंगे गंभीर आरोप
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। बीते काफी वक्त से फैंस उस ट्विस्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद राही को घर छोड़कर जाना पड़ेगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि ईशानी को फोन पर एक मैसेज आएगा जिसे पढ़कर वो खुशी से चहक उठेगी। वो सभी को बताएगी कि फार्म हाउस पर एक पार्टी है। बच्चे भी इस पार्टी में जाने के लिए एक्साइटेड होंगे लेकिन सवाल यह उठेगा कि दिवाली के दिन उन्हें कोई पार्टी नहीं करने जाने देगा।
ईशानी की वजह से मुश्किल में फंसेंगे बच्चे
ईशानी खुशी से एक्साइटेड होते हुए कहेगी, "आज रात वेदा फार्महाउस पर पार्टी है।" तब माही कहेगी कि लेकिन आज दिवाली है, हमें पार्टी करने कोई नहीं जाने देगा। इस समस्या का हल निकालते हुए प्रेम बताएगा कि कह देना कि दीवाली पर एक दोस्त के घर में पूजा है इसलिए जा रहे हैं। ईशानी, माही और अंश को यह बात ठीक लगेगी और वो झूठ बोलकर घरवालों से पार्टी के लिए जाने की इजाजत ले भी लेंगे। लेकिन जब माही और प्रेम भी इस पार्टी में जाने की बात कहेंगे तो लीला मना करने लगेगी।
लीला के फैसले के खिलाफ जाएगी अनुपमा
लीला कहेगी कि इन दोनों को साथ में भेजना जरूरी है क्या? तब अनुपमा जवाब देगी कि ये दोनों बड़े हैं और समझदार हैं। ऐसे में अगर ये दोनों साथ जाएंगे तो मुझे इन चारों की चिंता नहीं होगी। तब प्रेम अनुपमा के पैर छूते हुए कहेगा, "मैं आपके भरोसे का मान रखूंगा।" अनुपमा आशीर्वीद देते हुए प्रेम से कहेगी कि अपना भी ध्यान रखना और इन लोगों का भी ध्यान रखना। अनुपमा तीनों को साथ में भेजने से पहले कहेगी कि कोई ऐसा काम मत करना जिससे बड़ों का भरोसा टूटे।
राही और प्रेम पर लगाए जाएंगे गंभीर आरोप
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि घर से पारंपरिक कपड़ों में निकले प्रेम, परी, माही, अंश और ईशानी रास्ते में एक स्टोर पर रुकेंगे और वहां से पार्टी के कपड़े पहनकर निकलेंगे। लेकिन इन सबमें राही नजर नहीं आ रही है। जाहिर है कि आगे बहुत से ट्विस्ट आने वाले हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि शाह परिवार प्रेम और राही को ही जिम्मेदार ठहराएगा। अपकमिंग एपिसोड में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: YRKKH: पौद्दार परिवार को मिलेगी बुरी खबर, अभिरा को हड़बड़ी में हॉस्पिटल लेकर जाएगा अरमान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल