
Anupama Spoiler: वसुंधरा-राघव को होगा आमना-सामना? जेल की तस्वीरें देख मोटी बा के उड़ेंगे होश
4 days ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी नाटकीय रहने वाला है। शनिवार को आप देखेंगे कि अनुपमा घरवालों के खिलाफ जाकर राघव को अपने घर ले आएगी। लेकिन क्योंकि बच्चे और लीला उसके खिलाफ होंगे, तो ऐसे में वह राघव को अनु की रसोई में रखने का फैसला लेगी। क्योंकि राघव यहां फ्री में रहने की बजाए कुछ काम करने का विकल्प चुनेगा। तो वह उसे चीजों की मरम्मत का काम देगी। लेकिन उसे नहीं पता होगा कि वह अनजाने में कोठारी परिवार के काले सच को घर ले आई है।
जेल की तस्वीरें देख मोटी बा के उड़ेंगे होश
सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कोठारी मेंशन में राही अचानक एक फ्रेम की हुई तस्वीर वसुंधरा कोठारी को दिखाने जाएगी और उसे बताएगी कि मोटी बा देखिए सेंट्रल जेल में जो एनुअल फंक्शन हुआ था ना, वहां से मम्मी की तस्वीरें। तस्वीर में अनुपमा को जब मोटी बा राघव के साथ खड़ा देखेंगी तो उनसा सिर चकराने लगेगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ेंगी। तब राही थोड़ी कनफ्यूज हो जाएगी कि आखिर इन तस्वीरों में ऐसा क्या है कि मोटी बा ने इस तरह से रिएक्ट किया। उधर किस्मत में कुछ और ही तय कर रखा होगा।
वसुंधरा और राघव को होगा आमना-सामना
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मोटी बा और कोठारी परिवार के बाकी लोग किसी वजह से कृष्ण कुंज पहुंचे होंगे और यहां पर आरती कर रहे होंगे। वहीं पास में मौजूद अनु की रसोई में जब राघव आरती की आवाज सुनेगा तो अपने कान बंद कर लेगा। ना जाने क्यों उसे यह आरती की आवाज चुभ रही होगी। राघव कुछ देर बार आरती की इस आवाज को फॉलो करने का फैसला करेगा और भागता हुआ अनुपमा की चौखट पर पहुंच जाएगा। इधर वसुंधरा कोठारी और बाकी लोग खड़े होंगे और उनके ठीक पीछे राघव खड़ा होगा।
लेकिन सवाल यह है कि क्या वसुंधरा कोठारी का राघव से आमना-सामना होगा? अगर हां, तो दोनों से जुड़ा कौन सा सच सामने आने वाला है? क्या राघव और वसुंधरा कोठारी उस वक्त बात को दबा जाएंगे, या फिर कहानी कुछ और ही मोड़ लेगी। ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब अभी दर्शकों को मिलने बाकी है। सीरियल के अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: TMKOC: नई एक्ट्रेस के साथ शुरू हुए मॉक शूट, वापसी के लिए तैयार 'जेठालाल की दयाबेन'!