Anupama Spoiler: अनुपमा देगी अपनी बेटी को धोखा? राही बनेगी अपनी मां की दुश्मन

Anupama Spoiler: अनुपमा देगी अपनी बेटी को धोखा? राही बनेगी अपनी मां की दुश्मन

1 month ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से शो की टीआरपी खराब हुई है और मेकर्स इसे वापस पाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। अनुज कपाड़िया और वनराज शाह के किरदार हटाने और कहानी में कई साल का लीप डालने के बाद अब कहानी अनुपमा और उसकी बेटी राही के बीच की उलझनों पर रह गई है। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अपनी मां के साथ एक नया रिश्ता बनाएगी जिसका क्या असर होगा यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

नए प्रोमो वीडियो में आने वाले हैं ये ट्विस्ट

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब ड्रेसिंग रूम में बैठी रो रही होगी तब राही आएगी और अपनी मां से कहेगी- आज जो आपने किया है मेरे साथ वो दुनिया की कोई मां नहीं कर सकती। राही का मेकअप बिगड़ा हुआ होगा और उसकी आंखों में आंसू होंगे। राही अपनी मां से कहेगी- मां कहलाने के लायक नहीं हैं आप। अनुपमा क्यों रो रही है और राही अपनी मां से किस बात पर नाराज है इस बात का जवाब प्रोमो वीडियो में नहीं दिया गया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राही किसी वजह से कॉम्पटिशन हार जाएगी।

क्या राही को मिला अपनी मां से धोखा?

इसके बाद वह अपनी मां को इस बात के लिए कसूरवार ठहरा देगी। लेकिन क्या वाकई अनुपमा ने अपनी बेटी राही को धोखा दिया है और उसे जान बूझकर कॉम्पटिशन से बाहर करवा दिया है? इस सवाल का जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा अपनी बेटी से कहेगी- तू गलत समझ रही है। लेकिन राही उसकी एक नहीं सुनेगी और कहेगी- बंद करिए अपना यह ढोंग। धोखे की मूरत हैं आप। अनुपमा की आंखों में तकलीफ और दर्द साफ नजर आएगा।

अनुपमा की जानी दुश्मन बन गई राही!

अनुपमा अपनी बेटी पर चिल्लाएगी और कहेगी- मूरत बोलती नहीं है इसका मतलब यह नहीं कि तू कुछ भी बोलेगी। तब राही अपनी मां को जवाब देगी कि बोलूंगी नहीं सिर्फ करूंगी। अब तक मैं आपसे सिर्फ नफरत करती थी, पर आज आपने मुझसे एक नया रिश्ता बनाया है... दुश्मनी का। राही अपनी मां की तरफ कोई चीज फेंक कर मारेगी लेकिन यह जाकर एक शीशे पर लगेगी और शीशा टूट जाएगा। अब देखना यह होगा कि जब नफरत में राही अपनी मां को इतनी तकलीफ दे रही थी तो दुश्मनी में वह किस हद तक जाएगी।

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: मनीषा पर फूटेगा कावेरी का गुस्सा, रोहित रखेगा अभिरा के बच्चे का नाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More