Anupama Spoiler: फिर बच्चों के लिए विलेन बनेगी अनुपमा? इस तरह आएगा कहानी में मेगा ट्विस्ट

Anupama Spoiler: फिर बच्चों के लिए विलेन बनेगी अनुपमा? इस तरह आएगा कहानी में मेगा ट्विस्ट

2 hours ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल में आगे आप देखेंगे कि माही रोती हुई अनुपमा के पास जाएगी और जाकर उससे विनती करेगी कि वह प्लीज जल्दी प्रेम से बात करे। राही की बात सुनकर अनुपमा भी सोच में पड़ जाएगी और इस बात को अपनी बेटी राही से डिसकस करने का फैसला करेगी। अनुपमा इस बात से अनजान है कि जिस मुद्दे पर वह राही से बात करना चाहती है, उसी मुद्दे पर राही भी उससे बात करने के लिए बेचैन है।

अनुपमा से प्रेम के बारे में बात करेगी राही

राही जिसने प्रेम का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया होगा वह कुछ सोचकर बाद में उसे ऑडियो मैसेज भेजेगी। प्रेम वापस आ भी जाएगा। राही जब अपने घर के बाहर प्रेम की जीप खड़ी देखेगी तो खुशी से झूम उठेगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही प्रेम के बारे में अपनी मां से बात करने का फैसला करेगी। जब राही अपनी मां के साथ किचन में बैठी होगी तब वह अपनी मां से कहेगी कि उसे प्रेम के बारे में कुछ बात करनी है। तभी अनुपमा भी कहेगी कि उसे भी प्रेम के बारे में ही बात करनी है। अच्छा हुआ वो आ गया वरना माही तो उसके प्यार में पागल ही हो गई है।

फिर बच्चों की नजर में विलेन बनेगी अनुपमा?

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड की कहानी क्या मोड़ लेगी इस बारे में फैंस का कहना है कि अब अनुपमा चाहे राही की साइड ले या फिर माही की, उसे दोनों ही सिचुएशन्स में किसी एक के लिए विलेन बनना पड़ेगा। लेकिन क्योंकि माही ऑलरेडी अनुपमा को शक की नजर से देख रही है और पाखी भी उसके कान भरने में लगी है, ऐसे में माना जा रहा है कि राही अपनी मां की इमेज बचाने की कोशिश करेगी और अपने प्यार को दाव पर लगा देगी। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर शो के अपकमिंग अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: पौद्दार हाउस जाएगी नशे में धुत अभिरा, खड़ा करेगी तमाशा, देखें वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More