Anupama Spoiler: राही-माही में किसे चुनेगी अनुपमा? मां के लिए फिर आई धर्मसंकट के की घड़ी

Anupama Spoiler: राही-माही में किसे चुनेगी अनुपमा? मां के लिए फिर आई धर्मसंकट के की घड़ी

4 days ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कृष्ण कुंज में एक बहुत बड़ी जंग शुरू होने वाली है। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर शो लगातार आ रहे उतार-चढ़ावों की वजह से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है। अब आने वाले एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा के लिए फिर एक नई चुनौती सामने होगी। क्योंकि एक तरफ माही उससे अपने दिल की बात कह देगी और दूसरी तरफ प्रेम ने भी राही से अपने प्यार का इजहार कर दिया है।

राही को आग में जलने से बचाएगा प्रेम

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब प्रेम और राही पार्टी में डांस कर रहे होंगे तब एक बड़ा हादसा होते-होते बचेगा। राही बुफे के पास अकेली खड़ी होगी जब अचानक वहां आग लग जाएगी। राही को वह वक्त याद आने लगेगा जब वह छोटी थी और उसके सामने ही डिंपी आग में जिंदा जल गई थी। वह अपने बचपन को याद करते हुए वहीं खड़ी रह जाएगी और इधर आग बढ़ने लगेगी। लेकिन सही वक्त पर प्रेम वहां पहुंच जाएगा और राही को बचा लेगा। वह उसे गोद में उठाकर दूसरी जगह ले जाएगा और उससे कहेगा कि आपको अगर कुछ हो जाता तो मेरा क्या होगा।

राही या माही, किसका साथ देगी अनुपमा?

राही के पूछने पर प्रेम उसे बताएगा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। इधर अनुपमा जब घर पर प्रेम का जिक्र कर रही होगी तभी मौका पाकर माही उससे अपने दिल की बात कह देगी। माही कहेगी कि मैं प्रेम से प्यार करती हूं और उससे शादी करना चाहती हूं। अपनी बेटी और प्रेम के बारे में सोचकर खुशी से झूम रही अनुपमा सन्न रह जाएगी। वह समझ नहीं पाएगी कि क्या बोले। तब माही कहेगी कि यही बात तो मैं कब से आपको बताना चाह रही थी। अब देखना यह है कि अनुपमा इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगी। शो के अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupamaa: बुरी तरह घायल होगा प्रेम, प्यार में पड़ेगी राही, लोगों ने किया नए प्रोमो पर रिएक्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More