Anupama Spoiler: किसने किया अंश का ऐसा हाल? टूटने की कगार पर आया राही-प्रेम का रिश्ता

Anupama Spoiler: किसने किया अंश का ऐसा हाल? टूटने की कगार पर आया राही-प्रेम का रिश्ता

1 month ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही और प्रेम का रिश्ता बनने से पहले ही बिखरने लगेगा। दरअसल सोमवार का एपिसोड भाई दूज सेलिब्रेशन के नाम रहेगा। कृष्ण कुंज में सभी लोग भाई दूज सेलिब्रेट करेंगे और अनुपमा के लिए भी हैप्पी मोमेंट आने वाला है। लेकिन सब कुछ सिर्फ पॉजिटिव नहीं होगा। बल्कि एक ट्विस्ट भी आएगा जिसकी वजह से राही और प्रेम का धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा रिश्ता टूट जाएगा। इसकी वजह क्या होगी यह भी फैंस को जल्दी ही पता चल जाएगा।

अंश ने भी ले रखा है लड़कों से पैसा उधार

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अंश जब किसी काम से बाहर गया होगा तब एक लड़का उसे रोक लेगा और पैसे मांगने लगेगा। अंश जो कि अपनी फुई राही के लिए शक्कर पाने लेने गया होगा, वह उस लड़के से कहेगा कि तुझे तेरे पैसे मिल जाएंगे। आज भाई दूज है और मेरी बहनें घर पर मेरा इंतजार कर रही होंगी। उधर लीला बा अंश के नहीं लौटने पर परेशान होने लगेंगी और घरवालों से कहेंगी कि मैंने उससे कहा था कि टीका लगाकर जा, लेकिन वो लड़का किसी की भी सुनता कहां है।

अंश को दोस्त देखेंगे राही का रौद्र रूप

माही और बाकी बहनें भी परेशान होने लगेंगी और सोचने लगेंगी कि उसके लौटने से पहले मुहूर्त भी निकल जाएगा। इधर घर पर अनुपमा और बाकी सभी लोग अंश का इंतजार कर रहे होंगे और उधर वो लड़के अंश को पीटना शुरू कर देंगे। अंश इतने सारे लड़कों के बीच घिर जाएगा और जब सभी लड़के उसे बुरी तरह पीट रहे होंगे तभी पीछे से राही की आवाज आएगी। वह काली अवतार में आ जाएगी और इन सभी लड़कों को बुरी तरह पीटना शुरू कर देगी। वह चिल्लाकर कहेगी कि जो भी मेरे भाई को हाथ लगाएगा उसे छोड़ूंगी नहीं।

अंश की वजह से टूट जाएगा राही का रिश्ता?

राही अपने भाई अंश को गोद में उठाकर घर तक लाएगी और उसकी यह हालत देखकर सभी दंग रह जाएंगे। अनुपमा पूछेगी कि तुम दोनों की यह हालत कैसे हुई। कोई जवाब देने की बजाए राही प्रेम की तरफ देखने लगेगी और फिर उसे जोर से धक्का देकर कहेगी कि इसकी वजह से। फैन थ्योरीज की मानें तो अंश ने बचने के लिए राही के कान भर दिए और उससे यह झूठ बोल दिया कि प्रेम की वजह से उसे लड़कों ने पीटा। लेकिन क्या उसका उधार लेने वाला सच छिपाना राही का रिश्ता तुड़वा देगा। यह तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: Anupama 10 Nov: शादी के लिए उतावली बैठी है माही, अंश और प्रेम के बीच होगी मारपीट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More