
Anupama Spoiler: अनुपमा का बेटी राही को वेडिंग गिफ्ट, सबके सामने आएगा गौतम का सच
15 days ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कन्यादान की बात को लेकर शाह और कोठारी परिवार के बीच नोकझोक होगी। काफी देर तक झिकझिक करने के बाद फाइनली सभी इस बात पर राजी हो जाएंगे कि राही का कन्यादान अनुपमा ही करेगी। दरअसल कोठारी परिवार चाहता है कि कोई जोड़ा ही राही का कन्यादान करे और उस हिसाब से बा-बापूजी का कन्यादान करना ठीक रहेगा, लेकिन राही इस बात की खिलाफत करेगी और प्रेम भी उसका पूरा साथ देगा। आखिरकार कोठारी परिवार भी इस बात पर राजी हो जाएगा कि कन्यादान अनुपमा करेगी। लेकिन शादी पर अनुपमा अपनी बेटी को एक और तोहफा देगी।
अनुपमा देगी बेटी राही को वेडिंग गिफ्ट
रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि गौतम जब अपनी पत्नी प्रार्थना के साथ मारपीट कर रहा होगा तब अंश उसे वहां पहुंचकर रोकने की कोशिश करेगा। तब वह अंश पर भी हाथ उठा देगा। अनुपमा सही वक्त पर पहुंच जाएगी और यह सब देख लेगी। अंश उसे पूरी बात बताएगा और तब अनुपमा को वो सारी बातें याद आ जाएगी जो उसकी बेटी ने उससे कही थीं। अनुपमा अपनी बेटी का बदला लेने का फैसला करेगी और कुछ देर की बहस के बाद गौतम को जोरदार थप्पड़ मारेगी।
गौतम को घसीटते हुए लाएगी अनुपमा
अनुपमा को याद आएगा कि कैसे गौतम ने उसकी बेटी को गलत ढंग से छुआ और प्रार्थना को भी बार-बार मारता-पीटता रहा है। अनुपमा गौतम को खूब लताड़ेगी और फिर उसे कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए मंडप में ले जाएगी। वसुंधरा कोठारी और पराग समेत सभी के यह देखकर होश उड़ जाएंगे। अनुपमा धीरे-धीरे गौतम की असलियत सबके सामने लाना शुरू करेगी। वह कहेगी कि जब मौका शादी का है तो फिर आतिशबाजी भी तो होनी चाहिए ना। वसुंधरा और पराग अनुपमा को धमकी देंगे कि अगर आपकी बात गलत निकली तो आपको यह हरकत बहुत महंगी पड़ सकती है। लेकिन तब अनुपमा भी उसे करारा जवाब देगी।
क्या प्रार्थना देगी अनुपमा-राही का साथ?
अनुपमा कहेगी कि जब बात औरत की इज्जत की हो तब अनुपमा फायदा नुकसान नहीं देखती है। जाहिर है कि राही और प्रेम की शादी से पहले गौतम की हरकतों से पर्दा उठाया जाएगा, लेकिन क्या वह अपना बचाव करने के लिए कोई नई चाल खेलेगा? क्या प्रार्थना अनुपमा का सपोर्ट करेगी? क्या पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी अपने दामाद की हरकतों का सच स्वीकार कर पाएंगे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलना अभी बाकी हैं। अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama 8 March: जूता चुराई के बीच आएगा शॉकिंग ट्विस्ट, गौतम और अंश के बीच होगी हाथापाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!