Anupama Spoiler: सामने आएगा वसुंधरा का काला सच, फूटेगा अनुपमा के गुस्से का ज्वालामुखी

Anupama Spoiler: सामने आएगा वसुंधरा का काला सच, फूटेगा अनुपमा के गुस्से का ज्वालामुखी

3 days ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा की बेटी राही का एडमिशन इंटरव्यू लेटर जला देने के बाद मोटी बा ऐसी अनजान बनी बैठी है, जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं हो। होली पार्टी के दौरान प्रेम को मैसेज के जरिए इंस्टीट्यूट से यह पता चलेगा कि उन्हें लेटर भेजा गया था और इसे किसी ने उनके यहां से रिसीव भी किया था। इंस्टीट्यूट बताएगा कि उनका एडमिशन कैंसिल कर दिया गया है क्योंकि वो दोनों इंटरव्यू के लिए नहीं पहुंचे थे। मोटी बा यह सब देख रही होगी लेकिन चुपचाप बैठी रहेगी। लेकिन वहीं पर मौजूद अनुपमा वसुंधरा कोठारी के हावभाव पढ़ लेगी।

होली पार्टी में खुलेगा मोटी बा का सच

मोटी बा की कही पुरानी बातों को उसके वर्तमान हावभावों से जोड़कर देखते हुए अनुपमा समझ जाएगी कि हो ना हो, वसुंधरा कोठारी इस मामले में कुछ ना कुछ तो जरूर जातनी हैं। क्योंकि अनुपमा खुद भी अपनी सास की ऐसी हरकतें देख चुकी है, इसलिए भी उसे मोटी बा पर शक होगा। अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा सीधे तौर पर मोटी बा से सवाल पूछेगी और उसकी सकपकाहट सब साफ कर देगी। इसके बाद प्रेम मोर्चा संभालेगी और मोटी बा का हाथ अपने सिर पर रखकर उसे कसम देगा।

वसुंधरा कोठारी को लताड़ेगी अनुपमा

प्रेम अपनी दादी से कहेगा कि सच-सच बताइए वरना आप मेरा मरा मुंह देखेंगी। वसुंधरा कोठारी बगैर खुद को दोषी महसूस किए चिल्लाकर जवाब देंगी और कहेंगी कि हां हमें वो लेटर मिला था लेकिन हमने उसे जला दिया। वहां मौजूद सभी लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाएगा। अनुपमा को तब वो सारी बातें याद आने लगेंगी जो कभी उसके ससुराल वालों ने उसके साथ की थीं। वह मोटी बा को जमकर लताड़ने का फैसला लेंगी। और वो भी उन्हीं के घर में उनके परिवार वालों के सामने।

मोटी बा क्या देगी अनुपमा को जवाब?

अनुपमा वसुंधरा कोठारी से कहेंगी कि अगर आप नहीं चाहती हैं कि आपकी बहू बाहर जाए और नौकरी करे तो कोई बात नहीं, लेकिन यह सब आपको शादी से पहले बोलना चाहिए था ना। वसुंधरा कोठारी के पास अनुपमा की बात का कोई जवाब नहीं देगा। लेकिन वह खामोश नहीं रहने वाली है और अनुपमा की बात पर कुछ ना कुछ जवाब तो जरूर देगी। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama 18 March: माही उठाएगी मौके का फायदा, होली पार्टी में प्रेम करेगा तगड़ा तमाशा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # रुपालीगांगुली     # अनु    

trending

View More