
Anupama Spoiler: वसुंधरा कोठारी ने शुरू की पैतरेबाजी, ससुराल में ऐसा बीतेगा राही का पहला दिन
23 hours ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। राही अपने ससुराल पहुंच चुकी है और अब उसे वसुंधरा कोठारी और पराग को अकेले ही संभालना है। इतना ही नहीं, उसके ससुराल में गौतम जैसा नीच शख्स भी है जिसकी घटिया हरकतों से उसे मोर्चा लेना है। ससुराल पहुंचते ही वसुंधरा कोठारी अपनी बहू को समझाएंगी कि वह अब कोठारी परिवार की बहू है इसलिए उसे हर चीज सोच समझकर करनी है, लेकिन इसी बीच प्रेम वहां पहुंच जाएगा।
वसुंधरा कोठारी फिर सुनेगी उलटा जवाब
प्रेम बातें तो नहीं सुन पाएगा लेकिन दादी सा पर तंज कसते हुए कहेगा कि वह गौतम पर काश इतनी ही पाबंदियां लगा पाई होतीं। मुंहदिखाई की रस्म में भी तमाशा होगा और प्रेम इसलिए औरतों को वापस भेज देगा क्योंकि राही की तबीयत ठीक नहीं होगी। इस पर मोटी बा को मेहमानों की जली-कटी सुननी पड़ेगी, क्योंकि मेहमान कहेंगे जब बहू की तबीयत ठीक नहीं थी तो हमें बुलाना नहीं चाहिए था। उधर अनुपमा पहली बार जेल जाकर आएगी।
जेल में ऐसी होगी राघव से पहली मुलाकात
जेल में डरी सहमी हुई अनुपमा किसी तरह जेलर से मिलेगी और खाने और बाकी चीजों को लेकर बात करेगी। अनुपमा पहली बार जेल में राघव को देखेगी। एक ऐसा कैदी जिसे काबू करना पूरे स्टाफ के लिए मुश्किल है। लेकिन क्या राघव की कहानी अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया के अतीत से जुड़ी है? या फिर कहानी में एक और लीड कैरेक्टर जुड़ने जा रहा है? इन सवालों के जवाब तो दर्शकों को आने वाले वक्त में ही मिलेंगे। सीरियल का नया प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया गया है जिसमें अगले एपिसोड की झलक मिलेगी।
अपकमिंग एपिसोड में होगा जोरदार तमाशा
मुंह दिखाई में वसुंधरा कोठारी की जो बेइज्जती हुई उसका बदला वह राही से एक अलग अंदाज में लेगी। वह अपनी बहू के लिए बड़ी-बड़ी चमकदार थालियां लेकर आएगी और उससे इन्हें अलग करने को कहेगी। अंश, ईशानी और परी वीडियो कॉल पर यह रस्म कृष्ण कुंज से देख रहे होंगे। अनुपमा भी वीडियो कॉल पर अपनी बेटी को यह रस्म करते देखेगी और बहुत डरी हुई होगी कि कैसे मोटी बा ने जान बूझकर इस रस्म को मुश्किल बना दिया है। आगे क्या होगा? क्या राही को अपने ससुराल में खरी खोटी सुननी पड़ेगी। जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: सीरियल में हुई एक नई एंट्री, मुसीबत में फंसेगी झनक
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु