Anupama Spoiler: तोषू करेगा सागर-मीनू को ब्लैकमेल, मौका देखकर खेलेगा यह शातिर दांव

Anupama Spoiler: तोषू करेगा सागर-मीनू को ब्लैकमेल, मौका देखकर खेलेगा यह शातिर दांव

3 months ago | 28 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया कि बापूजी ने जब कुछ जरूरी गहने और पैसे अनुपमा को दिए तो तोषू ने यह देख लिया। वह अपनी मां के पीछे-पीछे गया और चुपके से देख लिया कि उसने गहने कहां रखे हैं। हर वक्त हराम के पैसों और अपनी मां को नीचा दिखाने की फिराक में रहने वाला तोषू रात होते ही उन गहनों पर हाथ साफ करने की कोशिश करेगा। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू जब गहने चुरा रहा होगा तब सागर और मीनू वहां पहुंच जाएंगे।

पारितोष दूसरे के सिर मढ़ देगा अपनी गलती

क्योंकि तोषू यह बात अच्छी तरह जानता है कि सागर और मीनू का सच अभी तक अनुपमा को पता नहीं है तो वह बहुत चालाकी से काम लेगा और आरोप सागर पर मढ़ देगा। फैन थ्योरीज की मानें तो तोषू और पाखी बड़ी चालाकी से गोल्ड जूलरी सागर की तरफ फेंक देंगे और जब पूरा आशा भवन अनुपमा के कमरे में पहुंचेगा तो वो देखेंगे कि सोना और पैसे तोषू नहीं बल्कि सागर के सामने पड़े हुए हैं। तोषू बिना देर किए कह देगा कि यह सागर आपके कमरे में घुस आया था और सारा सोना, पैसा और आपकी भान्जी को लेकर भागने की फिराक में था।

सागर और मीनू को ब्लैकमेल करेगा पारितोष?

अब क्योंकि सागर और मीनू अनुपमा की बहुत इज्जत करते हैं और इसीलिए उससे डरते भी हैं, इसलिए वो नहीं चाहते की उनकी मोहब्बत का सच कोई गलत ढंग से उसे बताए। ऐसे में तोषू इसी बात का फायदा उठाते हुए सागर और मीनू को ब्लैक मेल करेगा और कहेगा कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो वो दोनों का सच अनुपमा के आगे खोलकर रख देंगे। तोषू और पाखी का सागर-मीनू को ब्लैकमेल करना उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता है, लेकिन सवाल यह है कि क्या फिर एक बार सागर बैकफुट पर आ जाएगा।

अनुपमा सीरियल में फिर आएगा एक लंबा लीप

कहानी आगे क्या मोड़ लेगी इस बारे में एपिसोड और प्रोमो रिलीज होने से पहले कई तरह के कयास आते रहते हैं। लेकिन क्या वाकई फिर एक बार सागर पूरे आशा भवन के सामने बदनाम होने वाला है? इस सवाल का जवाब तो हमें अपकमिंग एपिसोड में ही मिलेगा। बता दें कि शो का नया प्रोमो वीडियो अभी तक रिलीज नहीं किया गया है लेकिन हाल ही में यह खबर जरूर आई है कि शो में फिर एक बार 15 साल का लीप देखने को मिल सकता है जिसमें पुरानी कास्ट से अब सिर्फ अनुज और अनुपमा रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Anupama 23 Sept: अनुपमा ने फिर कसे डिंपी बहू के पेंच, बापूजी ने फिर कर दी यह बड़ी गलती

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More