Anupama Spoiler: अनुपमा की किस्मत बदल देगा यह मौका! लेकिन वनराज की कमी पूरी करेगी डॉली

Anupama Spoiler: अनुपमा की किस्मत बदल देगा यह मौका! लेकिन वनराज की कमी पूरी करेगी डॉली

2 months ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है, लेकिन आपको एक्साइटमेंट होना चाहिए अगले एक्साइटमेंट के लिए। क्योंकि मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है और इसमें दिखाया गया है कि अनुपमा आने वाले वक्त में एक बड़ा फैसला लेने वाली है जो उसकी जिंदगी बदलकर रख सकता है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा का ठेला और इस पर खिलाया जाने वाला खाना इतना पॉपुलर हो जाएगा कि एक पॉडकास्टर उसे संपर्क करेगा।

अनुपमा की किस्मत बदल देगा यह मौका!

अनुपमा को ऑफर मिलेगा कि वो एक बड़े यूट्यूबर के पॉडकास्ट में जाकर अपने और अपने कुकिंग स्किल के बारे में बताए। अनुपमा अपने पति अनुज कपाड़िया के साथ जब इस बड़े दिन पर बहुत एक्साइटेड होकर जा रही होगी तभी डॉली अपनी घटिया सोच और हरकत दिखा देगी। वह दही-चीनी लेकर आएगी और अनुपमा को खिलाने के लिए चम्मच में दही लेकर उसकी तरफ बढ़ाएगी। डॉली कहेगी, "जरूरी काम के लिए जा रही है ना, तो दही शक्कर तो खाकर जाएगी?" डॉली जान बूझकर दही की कटोरी गिरा देगी।

वनराज शाह की कमी पूरी कर रही डॉली

अनुज कपाड़िया और अनुपमा के कपड़ों पर दही लग जाएगी और तब डॉली बहुत जहरीले भाव से कहेगी- यह तो बहुत बड़ा अपशकुन होता है ना, कितने दुख की बात है। अनुपमा का खून खौल उठेगा और अनुज को भी बहुत गुस्सा आएगा। लेकिन देखना यह होगा कि क्या वो जाने से पहले डॉली बहन को जवाब देगी या फिर इस वक्त को ध्यान में रखते हुए सिचुएशन को शांति से हैंडल करेगी। प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि जब अनुपमा पॉडकास्ट में पहुंचेगी तो वहां उससे कुछ ऐसे सवाल किए जाएंगे जिनकी वजह से वो शर्मिंदगी महसूस करेगी।

इंटरव्यू में अनुपमा-अनुज की होगी बेइज्जती

पॉडकास्टर अनुपमा से पूछेगा कि यह अनु की रसोई का आइडिया आपको कहां से मिला? इस बात का पूरा श्रेय अपने पति अनुज कपाड़िया को देते हुए अनुपमा कहेगी- यह आइडिया श्री अनुज कपाड़िया जी का था। कोई भी बिजनेसमैन हो, सब अनुज कपाड़िया को जानते हैं। पूरी दुनिया इन्हें जानती है। तब पॉडकास्टर कहेगा, "आप शायद पहले की बात कर रही हैं, जितना मैंने इनके बारे में पढ़ा है और सुना है, यह फ्रॉड हैं। यह बात सुनकर अनुपमा और अनुज कपाड़िया के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। लेकिन दोनों इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: Anupama से मदालसा शर्मा के जाने के बाद शो को मिली नई काव्या? रोल करने की खबर पर गुरदीप कोहली ने तोड़ी चुप्पी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More