
Anupama Spoiler: रस्मों में नीचा दिखाने की होगी कोशिश, हंसमुख से प्रेम के पैर धुलवाएगी मोटी बा!
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड दर्शकों के लिए सेलिब्रेशन्स के बीच फैमिली पॉलिटिक्स का ट्विस्ट लेकर आएगा। मेकर्स ने 'अनुपमा' सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि राही और प्रेम की शादी की रस्में शुरू कर दी जाएंगी। वसुंधरा कोठारी हर जगह अपनी चलाने की कोशिश करती दिखेगी। वह रस्म से पहले सभी के फोन जमा करवा लेगी और उधर अनुपमा सभी को बताएगी कि इस रस्म में राही शामिल नहीं हो सकती।
शुरू हुईं राही और प्रेम की शादी की रस्में
यह सुनते ही प्रेम उदास हो जाएगा और कहेगा कि यह तो गलत है। इधर प्रेम राही को देखने के लिए तड़प रहा होगा और उधर राही भी यह सोच-सोचकर बेचैन हो रही होगी कि काश वो आज की रस्मों में प्रेम को देख पाती। राधा राही के लिए यह मुश्किल हर कर देगी। वह चुपके से फोन लेकर राही को वीडियो कॉल करेगी और रस्म वीडियो कॉल पर दिखाएगी। राही यह सोच-सोचकर बहुत खुश होगी कि प्रेम कितना सुंदर लग रहा है, लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट इसके बाद आएगा। क्योंकि वसुंधरा कोठारी रस्मों के बहाने फिर एक बार अनुपमा के परिवार को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी।
शादी के बहाने नीचा दिखाने की कोशिश
वसुंधरा कोठारी सभी लोगों को बताएगी कि रस्म के अनुसार दूल्हन के पिता दूल्हे के पैर धोएंगे। यह सुनकर अनुपमा और बाकी सभी लोग सन्न रह जाएंगे। वसुंधरा कोठारी कहेगी कि क्योंकि राही के पिता नहीं हैं, तो हंसमुख भाई प्रेम के पैर धो सकते हैं। यह सुनते ही इधर प्रेम और उधर राही गुस्से से भड़क उठेंगे। वसुंधरा कोठारी बड़ी चालाकी से कहेगी कि प्रेम हर बात तेरे हिसाब से नहीं हो सकती है। प्रेम किसी तरह गुस्से का घूंट पीकर रह जाएगा और समझ नहीं पाएगा कि क्या करे। तब अनुपमा सिचुएशन संभालेगी।
हंसमुख से प्रेम के पैर धुलवाएगी मोटी बा
अनुपमा वसुंधरा कोठारी से कहेगी, "जैसा आप चाहती हैं वैसा ही होगा। बस यह परंपरा राही के पिता नहीं हैं तो राही की मां निभाएगी।" अब क्योंकि प्रेम और राही अनुपमा की भी बहुत इज्जत करते हैं, तो ऐसे में देखना होगा कि क्या वो दोनों इस रस्म को इस तरह किए जाने पर ऐतराज जताएंगे या नहीं। और अगर राही और प्रेम अनुपमा के ऐसा करने का विरोध करते हैं तो आगे चीजें किस तरह होंगी? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी मिलने बाकी हैं। अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कॉमेंट वाला एपिसोड यूट्यूब ने किया ब्लॉक, भारत सरकार का एक्शन