Anupama Spoiler: राही के लौटते ही होगा बड़ा तमाशा, पाखी और डॉली ने शुरू की पैंतरेबाजी
2 months ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अनु अपनी बेटी की शर्त मान जाएगी। अनुपमा अपनी बेटी के अनाथ आश्रम को बचाने के लिए 10 लाख रुपये दे देगी और इसके बदले में राही उसके साथ अहमदाबाद चलने के लिए तैयार हो जाएगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अंश बहुत खुश होकर कृष्ण कुंज में राही का स्वागत करेगा और परी और माही भी खुशी से झूम उठेंगी।
राही के लौटते ही शुरु हुआ तमाशा
राही के गाड़ी से उतरते ही परी और माही जाकर उसके गले लग जाएंगी। अंश ऐलान करेगा कि कृष्ण कुंज के वासियों, जरा देखो तो सही कौन आया है। अनुपमा अपनी बेटी के साथ ही होगी क्योंकि वह उसकी मेंटल कंडिशन से अच्छी तरह वाकिफ है। अनुपमा की बेटी राही जैसे ही गाड़ी से उतरेगी वैसे ही पाखी, तोषू और डॉली उस पर हावी होने की कोशिश करने लगेंगी। आदत से मजबूर राही किसी की नहीं सुनेगी और उन्हें फौरन जवाब देगी, लेकिन यहीं पाखी को मौका मिल जाएगा।
अनुपमा होगी चालबाजी की शिकार
पाखी कहेगी कि देखो इस लड़की को, आते ही इसने बदतमीजी और तमाशा करना शुरू कर दिया। अनुपमा जब राही को समझाने की कोशिश करेगी तो वह उस पर भी चिल्लाने लगेगी। अनुपमा जब कहेगी कि रुक जा ना बेटा। तब राही कहेगी- बेटा बेटा क्या लगा रखा है। ना ही आप मेरी मां हैं और ना ही मैं आपकी बेटी। राही अपनी मां का हाथ झटक कर वहां से चले जाएगी। लेकिन अब देखना यह होगा कि अनुपमा कैसे अपनी बेटी को वापस लेकर आएगी और क्या वह कृष्ण कुंज में रहेगी या नहीं।
ये भी पढ़ें: Anupama 23 Oct: अनुपमा की बेटी करेगी सुसाइड की कोशिश, कृष्ण कुंज में इस खबर से मचेगी हलचल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !