
Anupama Spoiler: अनुपमा में दिखेगा कुंडलियों का खेल, राही की किस्मत में आएगा यह महाट्विस्ट
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में कुंडलियों का खेल दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आएगा। राही और प्रेम की शादी जहां कुंडलियां नहीं मिल पाने के चलते लगभग टूटने की कगार पर थी, वहीं पंडित जी को कुछ ऐसा पता चलेगा जिसके बाद पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी फिर एक बार यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या उन्हें अनुपमा के आगे झुककर भी अपने बेटे के लिए राही का हाथ मांग लेना चाहिए। अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें कोठारी परिवार की अनुपमा से तीखी बहस दिखाई गई है।
आगे दिखेगा कुंडलियों का खेल
रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आगे आप देखेंगे कि अनुपमा और वसुंधरा कोठारी जब सड़क पर आपस में तूतू-मैंमैं करने के बाद अपने-अपने रास्ते जा रहे होंगे तभी कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा। पीछे से पंडित दौड़ता हुआ आएगा और मोटी बा से कहेगा, "वसुंधरा बेन, क्षमा कीजिए मुझे। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। कुंडली के हिसाब से प्रेम और राही की कुंडली मिलती है। उस लड़की की वजह से प्रेम का भाग्योदय होगा।" यह सुनकर वसुंधरा कोठारी और पराग कोठारी के पांव तले जमीन खिसक जाएगी।
पराग और बा की बोलती बंद
क्योंकि जो पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी अभी तक अनुपमा को जमकर खरी खोटी सुना रहे थे, अब उन्हें मजबूरी में उसके आगे झुकना होगा। पराग और मोटी बा दोनों के मुंह पर ताला पड़ जाएगा और वो समझ नहीं पाएंगे कि अब इस सिचुएशन को कैसे हैंडल किया जाए। राही मुस्कुराने लगेगी और तब प्रेम अपने पिता और दादी को जवाब देगा, "जब प्यार सच्चा हो ना। तो कान्हा जी ग्रहों का खेल और चाल सब बदल देते हैं।" अनुपमा को भी बोलने का मौका मिल जाएगा और कहेगा, "रिश्ते बनते नहीं हैं, रिश्ते बनाने पड़ते हैं। जब बच्चे कोशिश कर रहे हैं, तो क्या इनके लिए हम कोशिश नहीं कर सकते हैं।"
मौके पर चौका मारेगी अनुपमा
जहां एक तरफ राही और प्रेम उम्मीद भरी नजरों से वसुंधरा कोठारी और पराग कोठारी की तरफ देख रहे होंगे वहीं अनुपमा भी मौके पर चौका मार देगी। वह पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी को अपनी बातों के चलते सोचने पर मजबूर कर देगी। लेकिन क्या पराग और वसुंधरा अपने शब्द वापस लेंगे और माफी मांगते हुए राही के साथ रिश्ता स्वीकार करेंगे। यह भी देखना होगा कि पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी कैसे अपनी बात पर पलटी मारेंगे। सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दु्स्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: विहान के घर से भागी झनक, अनिरुद्ध की बात सुन बेहोश हुई अर्शी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु