Anupama Spoiler: तो जिंदा है अनुपमा का पति अनुज? लेकिन साथ मिले लेटर ने बढ़ाया सस्पेंस
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के मेकर्स ने फैंस को धनतेरस और दीवाली का गिफ्ट देने की तैयार कर ली है। लीप के बाद बहुत से फैंस इस बात से नाराज थे कि शो से अनुज कपाड़िया का किरदार हटा लिया गया है। कई फैंस ने तो इसी वजह से यह शो देखना भी बंद कर दिया, लेकिन अब खबर है कि गिरती टीआरपी और फैंस की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए राजन शाही प्रोडक्शन ने फिर एक बार अनुज कपाड़िया के किरदार को वापस लाने का फैसला किया है।
तो जिंदा है अनुपमा का पति अनुज?
रविवार के एपिसोड की आखिर में मंगलवार के एपिसोड का स्पॉयलर दिखाया गया है। नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्ण कुंज में पोस्टमैन एक कोरियर देने आता है और क्योंकि नाराज राही यह कोरियर लेने से इनकार कर देती है तो प्रेम उसकी जगह यह कोरियर रिसीव करता है। दोनों ही इस बात पर ध्यान नहीं देते कि कोरियर भेजने वाले का नाम अनुज कपाड़िया लिखा हुआ है। प्रेम यह पार्सल लेकर राही को दे देगा और वह बिना इसमें कोई दिलचस्पी दिखाए, जाकर इसे अपनी मां को दे देगी।
अनुपमा को मिलेगा यह खास तोहफा
अनुपमा जो कि दरवाजे की चौखट पर ही बैठी हुई है वह राही के यह पार्सल ले लेगी, लेकिन जैसे ही वो यह पार्सल खोलेगी उसके होश उड़ जाएंगे। दरअसल इस पार्सल में एक पैकेट होगा जिस पर लिखा होगा- अनु तुम्हारा अनुज। अनुपमा यह पार्सल देखते ही खुशी से झूम उठेगी और पागलों की तरह दौड़ती हुई एक सुनसान जगह पर जाकर इस पैकेट को खोलेगी। इस पैकेट में राधा-कृष्ण का एक लॉकेट होगा जिसे देखकर अनु की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। असल में अनुपमा और अनुज के प्यार की तुलना हमेशा राधा-कृष्ण के प्यार से हुई है।
पार्सल में मिला है किसका लेटर?
हालांकि इसके आगे जो होगा वो अनुपमा के लिए थोड़ा शॉकिंग होगा। साथ ही दर्शकों के लिए भी यह एक सस्पेंस छोड़ जाएगा कि आगे कहानी में क्या ट्विस्ट आने वाला है। असल में अनुपमा को इस पैकेट में लॉकेट के अलावा एक लेटर भी मिलेगा। अनुपमा बहुत जिज्ञासा के साथ यह लेटर खोलेगी लेकिन जैसे ही उसकी नजर इस लॉकेट पर पड़ेगी उसके होश उड़ जाएंगे। आखिर इस लेटर में ऐसा क्या लिखा हुआ है? फैन थ्योरीज की मानें तो अनुज कपाड़िया जिंदा है लेकिन कहानी में इसके अलावा भी कई ट्विस्ट हैं जो वक्त के साथ सामने आएंगे।
ये भी पढ़ें: YRKKH: अरमान के खिलाफ जाएगी अभिरा, चारू की जिंदगी में क्यों आया भूचाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल