Anupama Spoiler: अनुपमा संग आश्रम में रहेगा शाह परिवार, तोषू-पाखी को मिलेंगे आखिरी दो विकल्प

Anupama Spoiler: अनुपमा संग आश्रम में रहेगा शाह परिवार, तोषू-पाखी को मिलेंगे आखिरी दो विकल्प

3 months ago | 30 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू फाइलें ही ढूंढता रह जाएगा और एक घंटा बीत जाएगा। बिल्डर के गुंडे पहुंच जाएगा और शाह निवास से एक-एक करके सारा सामान उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर देंगे। अनुपमा इस बीच गुंडों को रोकने की कोशिश करेगी लेकिन बात नहीं बनेगी। गुंडे शाह परिवार के सदस्यों को धक्का मारकर बाहर फेंक देंगे और घर पर ताला मार देंगे। तोषू और पाखी की शक्ल इस बीच देखने लायक होगी।

तोषू की वजह से दर-दर भटकने को मजबूर

आशा भवन को उखाड़ फेंकने का ख्वाब देख रहे पारितोष और स्वीटी अब पूरे सामान के साथ खुद सड़क पर आ गए हैं। उनकी बेवकूफियों की वजह से पूरा शाह परिवार भी अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। नए प्रोमो वीडियो में लीला बा और बापूजी को भरी बरसात में सड़क किनारे बैठकर रोते हुए दिखाया गया है। लीला बा कह रही हैं कि अब हम कहां जाएंगे। ऐसी बरसात में बच्चों को लेकर कहां भटकेंगे। जब हर कोई शाह परिवार की बर्बादी का तमाशा देख रहा होगा तब अनुज को एक विकल्प सूझेगा।

सड़क पर आकर भी अकड़ दिखाएगा पारितोष

वह शाह परिवार के सदस्यों को आशा भवन में रहने का सुझाव देगा। लीला और बाकियों को ऐसे खराब मौसम में यह सुझाव अच्छा भी लगेगा, लेकिन कहते हैं ना कि रस्सी जल गई मगर बल नहीं गए। तोषू की अकड़ कम नहीं होगी और वह चिल्लाकर अनुज कपाड़िया से कहेगा- आशा भवन जाए मेरी जूती। परिवार के ज्यादातर सदस्य अपनी हालत को देखते हुए आशा भवन में रहने का विकल्प स्वीकार कर लेंगे लेकिन तोषू और पाखी नहीं मानेंगे। तब अनुपमा उन्हें एक आखिरी मौका देगी।

अनुपमा देगी तोषू और पाखी को आखिरी ऑप्शन

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि तोषू और पाखी जब बारिश में खडे़ होंगे तब अनुपमा कहेगी, "छाता या छत? सोचकर बता देना।" अनुपमा ने यहां भी अपने बच्चों को दोनों ही पॉजिटिव ऑप्शन दिए हैं। यानि वो यहां पर भी छाता देकर या फिर छत देकर उनकी मदद करना चाहती है। लेकिन अपनी मां से बेहद नफरत करने वाले तोषू और पाखी यहां पर क्या विकल्प चुनेंगे देखना दिलचस्प होगा। अपनी वर्तमान हालत को देखते हुए वो शाह निवास में रहने का विकल्प चुन सकते हैं इसकी पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें: TMKOC Spoiler: दानपेटी खुलते ही लगा भीड़े को झटका, इस चीज से बढ़ेगी गोकुलधाम की टेंशन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More