Anupama Spoiler: कोठारी परिवार से बगावत करेगी राही, अनुपमा करेगी मोटी बा की बोलती बंद

Anupama Spoiler: कोठारी परिवार से बगावत करेगी राही, अनुपमा करेगी मोटी बा की बोलती बंद

2 months ago | 5 Views

अनुपमा की बेटी राही उस वक्त शॉक्ड रह जाएगी जब बिना किसी को भी बताए मोटी बा अचानक उसकी गोदभराई करने लगेंगी। अनुपमा और शाह परिवार के सभी लोगों के सामने मोटी बा कुछ सामान मंगवाएंगी। सामान आने के बाद कोठारी परिवार के सभी लोग भी कनफ्यूजन में होंगे कि आखिर क्या होने वाला है। पराग कोठारी का छोटा भाई कहेगा कि ऐसे तो वह मोटा भाई को बताकर सब करती हैं, लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि उन्हें भी कुछ नहीं पता है। मोटी बा सबके सामने राही को चुन्नी उढ़ाकर गोदभराई की रस्म कर देगी और दोनों तरफ के परिवार शॉक्ड होंगे।

राही की गोदभराई करेगी करेगी बा

मोटी बा रस्म करने के बाद राही से कहेगी कि अब जल्दी से 'प्रेम पराग कोठारी' बनकर इस घर में आ जाओ। लेकिन ट्विस्ट तब आएगा जब राही अचानक उठ खड़ी होगी और वो चुन्नी नीचे गिर जाएगी। वह मोटी बा से साफ कहेगी कि वह अभी यह शादी नहीं कर सकती। यह सुनकर मोटी बा और पराग कोठारी समेत सभी शॉक्ड रह जाएंगे और अनुपमा राहत की सांस लेगी। लेकिन कहानी में आगे कौन से ट्विस्ट आएंगे? इसका हिंट नए प्रोमो वीडियो में दिया गया है। मेकर्स ने जो नया प्रोमो वीडियो जारी किया है उसमें देखा जा सकता है कि राही के मोटी बा के खिलाफ जाने पर पूरा कोठारी परिवार बिदक जाएगा।

राही रखेगी शादी से पहले यह प्रस्ताव

अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही अपनी दादी सास से कहेगी, "मैं शादी से पहले कुछ करना चाहती हूं। मैंने अपनी मां से सीखा है कि फैमिली चाहे कितनी ही अमीर क्यों ना हो, औरत को अपने पैरों पर खड़े होना ही चाहिए।" राही की कही यह बात मोटी बा को जरा भी रास नहीं आएगी। उसके गुस्से का ज्वालामुखी फूट पड़ेगा। तब प्रेम उसे समझाने की कोशिश करेगा और कहेगा कि मोटी बा समझने की कोशिश कीजिए। लेकिन बा बहुत गुस्से में होंगी और कहेंगी- क्या समझें हम? आजकल फैमिली टूटती ही इसलिए हैं क्योंकि औरत मर्द बनने की कोशिश करती है।

मोटी बा को करारा जवाब देगी अनुपमा

मोटी बा दोनों परिवारों के सामने राही को खूब खरी-खोटी सुनाएंगी और कहेंगी, "ये शाह, जोशी, कपाड़िया... सारे नाम मिलाकर जो भी आपका सरनेम है। सब चोचले आपके परिवार में चलते होंगे। हम कोठारी में नहीं चलेंगे।" लेकिन मोटी बा को अपनी बेटी के सामने आवाज ऊंची करते और उसे नीचा दिखाते हुए अनुपमा देख नहीं पाएगी और उसके साथ खड़ी हो जाएगी। वह कहेगी, "अगर संबंध बनाने से पहले ही आप संबंधियों पर कीचड़ उछालेंगी, तो आगे चलकर कैसे चलेगा।" अनुपमा की इस बात पर मोटी बा की बोलती बंद हो जाएगी। कहानी में आगे और कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं, जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama 29th Jan: पराग को नीचा दिखाएगा प्रेम, तोषू करेगा अनुपमा को बेइज्जत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More