Anupama Spoiler: राही देगी प्रेम के प्रपोजल का जवाब, गुंडे पीट-पीटकर कर देंगे बुरा हाल

Anupama Spoiler: राही देगी प्रेम के प्रपोजल का जवाब, गुंडे पीट-पीटकर कर देंगे बुरा हाल

4 hours ago | 5 Views

रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में राही और प्रेम की लव स्टोरी थोड़ी और आगे बढ़ेगी, लेकिन उस दिशा में नहीं जिधर आप चाहते थे। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि फाइनली राही प्रेम को अपना जवाब देगी और उसके जवाब से अनुपमा का पूरा बिजनेस संभालने में मदद कर रहे प्रेम का दिल टूट जाएगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही आकर प्रेम से कहेगी कि तुम्हें मेरा जवाब चाहिए था ना? राही कहेगी- आई डोन्ट लव यू।

राही की वजह से टूटेगा प्रेम का दिल

राही का जवाब सुनकर प्रेम का दिल टूट जाएगा और वह आंखों में आंसू लिए अकेले किसी सुनसान पार्क में जाकर जोर-जोर से रोएगा। फोन में राही की तस्वीर देखकर वह खुद को दिलासा देने की कोशिश कर रहा होगा लेकिन उसे एक आसान शिकार समझकर वहां कई लफंगे आ जाएंगे। ये लफंगे प्रेम से पैसे और सभी कीमती सामान देने को कहेंगे। प्रेम को चाकू दिखाकर ये लड़के उससे उसकी घड़ी-पर्स और जरूरी सामान ले लेंगे। आखिर में वो प्रेम से उसका फोन भी छीनने की कोशिश करेंगे लेकिन वह फोन देने से इनकार कर देगा।

अनुपमा समझ जाएगी बेटी की चुप्पी

असल में प्रेम के फोन में राही की तस्वीर होगी जो वह किसी भी सूरत में गुंडों के हाथ में नहीं जाने देना चाहता है। इधर राही के चेहरे का भी रंग उड़ा हुआ होगा। अनुपमा किचन में काम करने के दौरान राही से पूछेगी कि सब ठीक है? राही कोई जवाब नहीं देगी और अनुपमा अपनी बेटी की चुप्पी समझ जाएगी। अनुपमा सीरियल के इस नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि प्रेम की पिटाई हो रही होगी और उधर घर में राही इस बात से बेखबर होगी। सीरियल की कहानी आगे क्या रुख लेगी? जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama 17 Dec: माही के कान भरेगी अनुपमा की बेटी, सड़क चलते होगा यह अजीब इत्तेफाक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # रुपालीगांगुली     # अनु    

trending

View More