
Anupama Spoiler: सामने आएगा राघव का भयानक अतीत, अनुपमा पकड़ेगी इंसाफ दिलाने की जिद
3 days ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल की कहानी को राघव (मनीष गोयल) की एंट्री के बाद काफी रफ्तार मिली है। माउथ ऑर्गन बजाने वाले राघव को पहले जहां लोगों ने अनुज कपाड़िया के साथ लिंक करके देखा, लेकिन फिर चाहे-अनचाहे उसका कनेक्शन अनुपमा और राही के साथ भी जुड़ गया। पहले जहां राघव ने राही की जान बचाई, लेकिन फिर अनजाने में उसी की जान लेने उसके घर जा पहुंचा। जेल में अपनी पत्नी की हत्या की सजा काट रहे राघव का अतीत क्या है यह जानने के लिए हर फैन बेताब है, लेकिन अब धीरे-धीरे राघव की जिंदगी और उसके अतीत से पर्दा उठना शुरू हो चुका है।
यूं अनुपमा के सामने आएगा राघव का अतीत
अनुपमा इत्तेफाकन एक मंदिर में राघव की मां से टकरा जाएगी जहां से उसे पता चलेगा कि राघव का अतीत क्या है और कैसे मां-बेटे एक लंबे वक्त से एक दूसरे से अलग हैं। अनुपमा 20 साल बाद दोनों को फिर से मिलाने का फैसला करेगी। यह एक बहुत इमोशनल सीक्वेंस होगा जिसमें जहां राघव के पुराने जख्म ताजा होंगे वहीं उसे अपनी मां से दोबारा मिलकर सुकून भी मिलेगा। अनुपमा राघव और उसकी मां को पनाह देने का फैसला करेगी और जैसे-जैसे राघव के घाव भरेंगे वह अनुपमा को अपने दुश्मनों के बारे में भी बताएगा।
अनुपमा पकड़ेगी राघव को न्याय दिलाने की जिद
अनुपमा तब राघव की कहानी सुनकर भावुक हो जाएगी और उसका स्ट्रगल सुनने के बाद बताएगी कि वह उसका दर्द समझ सकती है, क्योंकि उसने भी झूठे आरोप में जेल जाने का दुख सहा है। अनुपमा राघव की लड़ाई में उसके साथ खड़ी होने का फैसला करेगी और उसे न्याय दिलाने की जिद ठान लेगी। राघव को भी हिम्मत आएगी कि वह फिर एक बार समाज में नजर उठाकर चलने का मौका पा सकता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या अनुपमा राघव को न्याय दिला सकेगी? अगर हां, तो क्या राही का सच जानने के बाद भी वह उसे स्वीकार करेगी।
सीरियल में होगी कई नए किरदारों की एंट्री
अनुपमा सीरियल में मनीष गोयल के किरदार से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कहानी में जल्द ही कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होने वाली है जिनका प्रेम या फिर राघव से कनेक्शन सामने आ सकता है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में आगे और कौन से ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं, इन सवालों के जवाब जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama 26 March: वसुंधरा की वजह से जेल गया है राघव? आखिर कौन सा राज दबाए बैठी है मोटी बा!