
Anupama Spoiler: प्रेम फिर कर देगा यह बड़ी गलती, शादी के बाद यह है मोटी बा का प्लान
25 days ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड ढेर सारी खुशियां और साजिशों की आहट लेकर आएगा। ख्याति, काका और प्रार्थना के समझाने के बाद वसुंधरा कोठारी और पराग ने शादी के लिए हां, तो कर दी है, लेकिन उनके दिमाग में क्या चल रहा है, इसका अंदाजा किसी को नहीं है। दरअसल जब कोठारी परिवार ने अपनी आंखों से देखा कि कैसे राही इकलौती लड़की है जो प्रेम को घर में ना सिर्फ रोककर रख सकती है, बल्कि उसे परिवार से बांधे भी रख सकती है। दोनों पराग और वसुंधरा सोचने पर मजबूर हो गए।
शादी के लिए हां कर देगा कोठारी परिवार
प्रेम को वापस पाने की चाहत उन्हें फिर एक बार राही की तरफ बढ़ने पर मजबूर कर देगी। पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी सब कुछ जानते हुए भी राही के साथ उसकी शादी करवाने के लिए हां कर देंगे। सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा और राही कृष्ण कुंज में बहुत भावुक वक्त बिताएंगे। अनुपमा अपनी बेटी की शादी की तैयारियां करते हुए छलकी हुई आंखों के साथ राही से कहेगी- आज तेरे मायके में तेरी आखिरी रात है। यह मां और तेरा मायका, दोनों रोते रहेंगे। इधर अनुपमा और राही भावुक हैं और उधर प्रेम की खुशी का ठिकाना नहीं है।
घर पहुंचकर प्रेम फिर कर देगा यह गलती
फिर एक बार कोठारी मेंशन पहुंचा प्रेम अपनी दादी से चंपी करवा रहा होगा। जिस वक्त मोटी बा प्रेम के बालों में चंपी कर रही होंगी तब फिर एक बार उनके सामने अपने दिल की बात कहकर गलती कर देगा। प्रेम वसुंधरा कोठारी से कहेगा, "जिस तरह आपके लिए मेरी खुशी सबसे ऊपर है ना, वैसे ही मेरे लिए राही की खुशी सबसे ऊपर है।" प्रेम की यह बात सुनकर मोटी बा का माथा ठनकेगा और वह मन ही मन अपने आप से कहेगी, "हमें ना वो लड़की पसंद है और ना ही उसकी मां। तू चाहे उसे कितने ही पंख दे, हम उसे उड़ने नहीं देंगे।"
राही के पंख कुतरने को तैयार बैठी मोटी बा
जहां इस तरफ मोटी बा पूरी प्लानिंग करके बैठी है कि वह राही को शादी के बाद एक बिना पंखों का परिंदा बनाकर छोड़ देगी, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अपनी बेटी को अच्छाई का पाठ पढ़ा रही होगी। वह अपनी बेटी को समझाएगी कि कैसे कोठारियों का दिल जीतते रहने की कोशिश करते रहना है। वह अपनी बेटी के साथ बिताए आखिरी दिन उससे कहेगी, "ना ही वो लोग, और ना ही उनकी सोच एक दिन में बदलेगी। और ना ही तू उन लोगों के हिसाब से एक ही दिन में ढल पाएगी। लेकिन कोशिश करते रहनी पड़ेगी।"
ये भी पढ़ें: अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली के साथ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा-हम में चैट में बहस कर रहे थे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल