Anupama Spoiler: आधी रात राही के साथ पकड़ा जाएगा प्रेम, फिर लात-घूंसों से पिटेगा माही का क्रश
3 days ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल की कहानी में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कई दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं। प्रेम, राही और माही का लव ट्राएंगल इस वक्त शो की हाइलाइट बना हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माही को सच पता चलने के बाद वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और अपनी जान देने की कोशिश करेगी। राही और अनुपमा दोनों ही इस घटना के बाद दहल जाएंगे। एक तरफ जहां राही अपने प्यार की कुर्बानी देने को तैयार हो जाएगी वहीं तूसरी तरफ प्रेम भी अनुपमा के प्रति अपनी वफादारी निभाने के बारे में सोचने लगेगा।
रात में रंगे प्रेम को हाथों पकड़ेगा अंश
अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम जब राही से रात के अंधेरे में बातें कर रहा होगा तो अंश का और उसका झगड़ा हो जाएगा। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम और राही को आधी रात जब अकेले में बातें करने का मौका मिलेगा तो वह कृष्ण कुंज के दरवाजे पर खड़ें बातें कर रहे होंगे। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अंश उन्हें यूं अकेले बातें करते देख लेगा। अंश जाकर सीधे ही प्रेम के हाथापाई शुरू कर देगा और कहेगा कि उसकी वजह से माही की जान जाते-जाते बची है, कल को क्या भरोसा अगर वह प्रेम के लिए कोई मुसीबत लेकर आ जाए।
अंश और प्रेम के बीच होगी हाथापाई
अंश प्रेम पर चिल्लाएगा कि अगर कल को उसकी वजह से राही को कुछ हुआ तो वह उसे छोड़ेगा नहीं। अंश उसे इतनी जोर का धक्का देगा कि प्रेम जमीन पर गिर पड़ेगा। जब वह उठने की कोशिश करेगा तो अंश उसे पीटना शुरू कर देगा और दोनों के बीच हाथापाई होने लगेगी। शोर सुनकर घर से लोग बाहर आएंगे और दोनों को छुड़ाने की कोशिश करेंगे। लेकिन क्या अंश और प्रेम का यह झगड़ा आगे और ज्यादा लंबा खिंचने वाला है, और दोनों की वजह से क्या घर के बाकी समीकरण भी बिगड़ेंगे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी मिलने बाकी हैं। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने रीट्वीट किया पीएम मोदी का ट्वीट, इस पहल की तारीफ करके लिखा- मैं एक्साइटेड हूं
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल