Anupama Spoiler: अनुपमा को बैचलर्स पार्टी में पकड़ेगा पराग, बच्चों के सामने जमकर करेगा बेइज्जती

Anupama Spoiler: अनुपमा को बैचलर्स पार्टी में पकड़ेगा पराग, बच्चों के सामने जमकर करेगा बेइज्जती

1 month ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड फिर एक बार पराग कोठारी और अनुपमा के बीच तगड़ा फेस ऑफ लेकर आने वाला है। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को जब कोठारी मेंशन में लड़कों की बैचलर्स पार्टी में किसी लड़की को बुलाए जाने की भनक लगेगी तो उसका दिमाग खराब हो जाएगा। वह पूरी गर्ल गैंग को लेकर फौरन कोठारी मेंशन के लिए निकल पड़ेगी। लेकिन वहां पहुंच कर उसे पता चलेगा कि माजरा कुछ और ही है।

अनु को बच्चों संग डांस करते पकड़ेगा पराग

अब प्रेम-राही और उनका पूरा गैंग अब एक साथ बैचलर्स पार्टी मनाएगा। इस बीच अनुपमा भी इत्तेफाक से वहीं पर पहुंच जाएगी और बच्चों की जिद पर वो भी उनके साथ डांस करने लगेगी, लेकिन इसी बीच वसुंधरा और पराग कोठारी की एंट्री होगी। वो संस्कारों का हवाला देते हुए अनुपमा की बेइज्जती करेंगे और बच्चों के सामने ही उसे खूब खरी खोटी सुनाएंगे। पराग कोठारी अनुपमा से कहेगा, "आपके यहां यह ओछापन होता होगा, लेकिन हमारे यहां नहीं। हम लोग संस्कारी हैं। नृत्य में भी लाज-शर्म संस्कृति नहीं भूलते।"

क्या पराग और वसुंधरा को जवाब देगी अनु?

अनुपमा को सभी बच्चों और बड़ों के सामने बेइज्जत करते हुए पराग कोठारी कहेगा, "अपनी यह बेशर्मी हमारे घर तक लाने की कोशिश मत कीजिएगा।" अनुपमा शर्म से पानी-पानी हो जाएगी और यह सोचने लगेगी कि आखिर इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करे। क्या अनुपमा फिर एक बार पराग कोठारी को सबके सामने शालीन लहजे में जवाब देगी या फिर इस बार वह अपनी बेटी और प्रेम के बारे में सोचते हुए चुप रह जाएगी। ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama 25 Feb: अनुपमा को पता चलेगी गौतम की हरकत, बैचलर्स पार्टी में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More