Anupama Spoiler: अनुपमा में होगी नए किरदार की एंट्री, सामने आएगा प्रेम की जिंदगी का सच
1 day ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शो की कहानी में आगे एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जो ना सिर्फ प्रेम की बल्कि कृष्ण कुंज वासियों की जिंदगी में भी तूफान ले आएगा। प्रेम जो कि अनुपमा सीरियल में लीड मेल किरदार बन चुका है, कहानी काफी हद तक उसके ही इर्द-गिर्द घूमने लगी है। एक तरफ राही और माही दोनों ही इस लड़के पर दिल हार बैठी हैं, वहीं अनुपमा का बिजनेस संभालने में भी प्रेम अहम भूमिका निभा रहा है। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में प्रेम से जुड़ा एक ऐसा राज सामने आएगा जो सब कुछ बदलकर रख सकता है।
अनुपमा से बार-बार झूठ बोल रहा है प्रेम
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब प्रेम को पैसे देने लगेगी तो वह लेने से इनकार कर देगा। वह अनुपमा से कहेगा कि उसे अपने लिए पैसों की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसकी ज्यादातर जरूरतें तो इस घर में वैसे भी पूरी हो जाती हैं। तब अनुपमा कहेगी कि अरे अपने तो होंगे ना? अपनों के लिए तो पैसों की जरूरत होगी, यह लो रख लो। तब प्रेम यह कहकर अनुपमा को इमोशनल कर देगा कि मेरा कोई अपना नहीं है। मैं अनाथ हूं। लेकिन इसके ठीक बाद प्रोमो वीडियो में एक शॉकिंग सिचुएशन दिखाई गई है।
सीरियल में होगी नए किरदार की एंट्री
अनुपमा को ऑटो रिक्शा में बैठे दिखाया गया है और वह देखेगी कि एक लड़की सड़क पर बेसुध खड़ी है। वह देखेगी कि एक तेज रफ्तार ट्रक इस लड़की की तरफ बढ़ रहा है और उसे होश भी नहीं है। अनुपमा इस लड़की को बचाएगी और धक्के की वजह से यह लड़की सड़क पर गिरते ही बेहोश हो जाएगी। अनुपमा देखेगी कि इस लड़की का पर्स उसके हाथ से छूटकर वहीं पर गिर जाएगा जिसमें प्रेम की उस लड़की के साथ फोटो लगी होगी। अनुपमा शॉक्ड रह जाएगी लेकिन उसका ध्यान पहले इस लड़की को होश में लाने पर होगा।
सामने आएगा राही के आशिक का सच
इत्तेफाक से प्रेम भी तब वहीं पहुंच जाएगा और राही को होश में लाने की कोशिश करेगा। अनुपमा प्रेम को बताएगी कि लड़की बेहोश हो गई है। लेकिन जब प्रेम इस लड़की का चेहरा देखेगा तो वह बुरी तरह घबरा जाएगा और वहां से चला जाएगा। जब तक लड़की होश में आएगी तब तक प्रेम वहां से चला जाएगा। अब देखना यह होगा कि अनुपमा को जब इस लड़की का सच पता चलेगा तो वह किस तरह सिचुएशन को हैंडल करेगी। क्योंकि प्रेम जो कि अभी तक खुद को अनाथ बता रहा था उसकी जिंदगी में इस लड़की का क्या कनेक्शन है और उसके पर्स में प्रेम की तस्वीर क्यों है, जैसे सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: Anupama 16 Dec: पाखी देखेगी अनुपमा का बदला हुआ रूप, कृष्ण कुंज में खत्म होंगे तोषू के अच्छे दिन!