Anupama Spoiler: पाखी के उकसावे में आ जाएगी माही, प्रेम और राही की लव स्टोरी में आएगा ट्विस्ट

Anupama Spoiler: पाखी के उकसावे में आ जाएगी माही, प्रेम और राही की लव स्टोरी में आएगा ट्विस्ट

3 months ago | 5 Views

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी लीप के बाद से आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स दिखा रही है। शो का अगला एपिसोड दर्शकों के लिए गुड न्यूज लेकर आने वाला है। अलीशा परवीन और रुपाली गांगुली स्टारर शो के फैंस लंबे वक्त से राही और प्रेम की लव स्टोरी मुकम्मल होने का इंतजार कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में इसी के इर्द-गिर्द नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि प्रेम का आमना-सामना फिर एक बार राही के साथ हो जाएगा और वह उसे देखकर ही वह समझ जाएगा कि वह उससे झूठ बोल रही थी।

प्रेम और राही की लव स्टोरी में ट्विस्ट

प्रेम और राही जब अकेले में एक दूसरे से बातें कर रहे होंगे तब पाखी फिर एक बार माही के दिमाग में उसके खिलाफ जहर घोलने का काम करेगी। राही पलकें झुकाए प्रेम के सामने खड़ी होगी और प्रेम उससे पूछ रहा होगा कि आपकी खामोशी देखकर मैं समझ गया हूं कि आप मुझसे झूठ बोल रही हैं। प्रेम अपने प्यार का फिर एक बार इजहार करते हुए राही से पूछेगा कि कहिए ना कि आप मुझसे प्यार करती हैं। प्रेम जब कई बार कहेगा कि कह दीजिए तो राही के लिए भी अपनी फीलिंग्स को रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।

पाखी के उकसावे में आ जाएगी माही

राही जब अपने दिल की बात कहने ही जा रही होगी तभी वहां पर माही पहुंच जाएगी, लेकिन क्या माही के दखल देने से पहले राही अपने दिल की बात कह पाएगी? यह अपकमिंग एपिसोड में हमें पता चलेगा। अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पाखी मौका पाकर माही को उकसाएगी कि प्रेम कहीं नजर नहीं आ रहा है, राही भी नजर नहीं आ रही। कहीं दोनों एक दूसरे के साथ तो नहीं हैं। अब देखना होगा कि इस सिचुएशन को राही किस तरह हैंडल करेगी। अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: अनिरुद्ध के राज को नहीं छिपा पा रही झनक? इस सदस्य को बताया सच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # रुपालीगांगुली     # अनु    

trending

View More