Anupama Spoiler: मर्डर के आरोप में जेल जाएगा प्रेम, मोटी बा जला देगी बेगुनाही का इकलौता सबूत

Anupama Spoiler: मर्डर के आरोप में जेल जाएगा प्रेम, मोटी बा जला देगी बेगुनाही का इकलौता सबूत

14 days ago | 5 Views

अनुपमा सीरियल में पिछले दिनों दो नए किरदारों की एंट्री हुई। राघव और मोहित की एंट्री के बाद से सीरियल की टीआरपी की अच्छी रफ्तार मिली है। कहानी में दोनों के बीच क्या कनेक्शन है, यह तो वक्त के साथ सामने आएगा लेकिन मोहित ने अभी से कोठारी परिवार के वारिस प्रेम के खिलाफ साजिशें करना शुरू कर दिया है। प्रेम का सामान जलाने से लेकर उसकी ड्रिंक में नशीली दवा मिलाने तक मोहित की हरकतें बता रही हैं कि वह उससे कितनी नफरत करता है। लेकिन आगे चीजें और भी जटिल होने वाली हैं।

मर्डर के आरोप में गिरफ्तार होगा प्रेम कोठारी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहित अकेला घर लौटेगा और बहाना करेगा कि उसे प्रेम के बारे में कोई खबर नहीं। बाद में जब प्रेम लौटेगा तो उसकी शर्ट पर खून के निशान देखकर हर कोई डर जाएगा। प्रेम को बीती रात के बारे में कुछ भी पता नहीं होगा। कहानी आगे और भी पेचीदा होने वाली है, क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड पराग कोठारी को वायरलेस पर बताएगा कि पुलिस आई हुई है। पुलिस एक कपल के साथ अंदर दाखिल होगी और फिर जो बताएगी उसे सुनकर कोठारी परिवार के पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

अनुपमा निकालेगी प्रेम को बचाने का रास्ता

पुलिस के साथ आया यह जोड़ा बताएगा कि प्रेम ने उनके बच्चे का मर्डर कर किया है। पुलिस प्रेम को गिरफ्तार कर लेगी और हर कोई सकते में होगा। अनुपमा इस पहेली को हल करने की कोशिश में जुट जाएगी। वह प्रेम की शर्ट पर लगे खून के निशान के जरिए यह पता करवाने की कोशिश करेगी कि आखिर यह किसका खून है। राही को अपनी मां की बातों में उम्मीद की किरण नजर आएगी। अनुपमा जब इस शर्ट को लेकर राही के साथ पुलिस स्टेशन जाने वाली होगी तो बीच में मोटी बा उन्हें रोक लेगी।

मोटी बा जला देगी प्रेम की बेगुनाही का सबूत

हमेशा की तरह सिचुएशन को और खराब करते हुए वसुंधरा कोठारी प्रेम की शर्ट उनसे छीन लेगी और इसे आग लगा देगी। प्रेम की बेगुनाही साबित कर सकने वाला इकलौता सबूत मोटी बा जला देंगी जिसके बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे प्रेम जेल से छूटेगा। उधर मोहित दूर खड़ा यह सारा तमाशा देख रहा होगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल में आगे और क्या कुछ देखने मिलेगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: बिपाशा की चाल में फंसी झनक, कैसे मदद करेगा अनिरुद्ध?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More