
Anupama Spoiler: अनुपमा और राही के पांव तले खिसकेगी जमीन, मोटी बा ने खेलेगी इमोशनल कार्ड
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम को जब मोटी बा के बारे में पता चलेगा तो उससे रहा नहीं जाएगा और वह भागता हुआ कोठारी निवास पहुंचेगा। लेकिन वह मोटी बा के कमरे में कदम रखे, उससे पहले ही पराग उसे रोक देगा और कहेगा तेरी इनके साथ यहां दोबारा आने की हिम्मत कैसे हुई? लेकिन मोटी बा के कहने पर आखिरकार उसे मोटी बा के कमरे में आने की अनुमति मिल जाएगी। प्रेम वहीं बिस्तर के पास मोटी बा का हाथ पकड़कर बैठ जाएगा।
बा और पराग कोठारी के बीच होगा झगड़ा
दरअसल प्रेम को घर से निकाल दिया जाना मोटी बा को रास नहीं आएगा और वह पराग कोठारी से कहेंगी कि वो उसे वापस लाए। क्योंकि पराग कोठारी नहीं मानेगा तो नतीजा यह होगा कि मोटी बा की तबीयत बिगड़ने लगेगी। वह कहेंगी कि उन्हें प्रेम में पराग के पिता की झलक दिखाई पड़ती है। मोटी बा कहेंगी कि जब हम तुम्हारी जिद के आगे झुक सकते हैं तो फिर तुम अपने बच्चों की जिद के आगे क्यों नहीं झुक सकते? इसके जवाब में पराग कहेगा कि अब वह हमारा बेटा नहीं रहा बा, वो अब अनुपमा का भक्त बन चुका है।
प्रेम की वजह से होश में आ जाएंगी मोटी बा
पराग और मोटी बा के बीच तगड़ी बहस होगी और नतीजा यह होगा कि मोटी बा बिस्तर पकड़ जाएंगी। प्रेम को जब मोटी बा की तबीयत के बारे में पता चलेगा तो वह, अनुपमा और राही कोठारी निवास पहुंच जाएंगी। वहां पहुंचने पर उन्हें पहले तो उनका सामना पराग कोठारी से होगा और फिर प्रेम मोटी बा के पास उनका हाथ पकड़कर बैठ जाएगा। प्रेम मोटी बा के लिए गाना गाएगा और कुछ देर में उन्हें होश आ जाएगा। आंखों में आंसू लिए मोटी बा प्रेम और राही से कुछ ऐसा कहेगी कि सभी सोच में पड़ जाएंगे।
मोटी बा बताएंगी प्रेम-राही को अपनी इच्छा
मोटी बा प्रेम और राही से कहेंगी कि हम मरते-मरते बचे हैं। क्या मरने से पहले तू हमारी आखिरी इच्छा पूरी नहीं कर सकता। मोटी बा प्रेम और राही से कहेंगी कि क्या तुम दोनों अपने सपने शादी के बाद नहीं पूरे कर सकते। वह दोनों से कहेंगी कि तुम दोनों शादी कर लो और उसके बाद अपने सपने पूरे कर लेना। जिंदगी और मौत की कगार पर खड़ी मोटी बा के मुंह से यह बात सुनकर राही, प्रेम और अनुपमा के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। लेकिन दोनों का मोटी बा की इस विनती को लेकर क्या फैसला होगा? यह जल्द ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: प्रेम ने पराग और ख्याती पर लगाए संगीन आरोप, राही ने लिया मुंबई जाने का फैसला
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!