Anupama Spoiler: कृष्ण कुंज वालों को मिलेगा सरप्राइज, अनुपमा की बेटी लाएगी कहानी में ट्विस्ट
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा की बेटी राही को यह तो पता चल चुका है कि कॉम्पटिशन हारने की वजह उसकी मां नहीं बल्कि पाखी थी। लेकिन अभी भी वह इसके लिए अपनी मां को ही दोषी मान रही है और उसी से इसका बदला ले रही है, लेकिन उससे अलग होकर नहीं। बल्कि उससे 10 लाख कमाने का एक और मौका लेकर। अनुपमा की बेटी राही ने अपनी मां के क्लाउट किचन 'अनु की रसोई' में आधी हिस्सेदारी ले ली है।
अनुपमा को सरप्राइज देगी उसकी बेटी
अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही घर के भीतर बैठी पेन्ट और ब्रश की मदद से एक बोर्ड तैयार कर रही है जिस पर उसने कुछ लिखा है। अनुपमा और घर के बाकी सदस्य जब पेन्ट और थिनर की खुशबू सूंघकर अहाते में आएंगे तो उन्हें पता चलेगा कि राही कुछ कर रही है। पूछने पर राही कहेगी कि वह घरवालों को कुछ ऐसा दिखाने वाली है जिसे देखकर सभी के होश उड़ जाएंगे। वह यह बोर्ड सभी की तरफ पलटेगी जिस पर उसने कुछ लिखा है, लेकिन बोर्ड पर क्या लिखा हुआ है यह तो वक्त ही बताएगा।
राही के प्यार में पागल होता जा रहा प्रेम
फैन थ्योरीज की मानें तो राही ने इस बोर्ड पर अपना और अपनी मां का नाम लिखा हुआ है। अनुपमा यह बोर्ड देखकर बहुत खुश हो जाएगी क्योंकि इस पर उसका और उसकी लाडली बेटी का नाम लिखा हुआ है। अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि प्रेम अब राही के प्यार में खोता जा रहा है। वह खुली आंखों से राही के सपने देखने लगा है और राही को भी धीरे-धीरे यह समझ आने लगा है कि प्रेम उसकी बहुत परवाह करता है और उससे प्यार करने लगा है। सीरियल के अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: पाखी को घर से निकाल फेंकेगी अनुपमा, राही फिर उठाएगी मां के प्यार का फायदा