Anupama Spoiler: तपिश को मार जाएगा लकवा, खतरे में अनुज कपाड़िया की जान
2 months ago | 5 Views
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में फिर एक नाटकीय मोड़ आया है और इस बार चीजें काफी हद तक बदल जाने वाली हैं। टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले इस सीरियल के हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे अनुज और अनुपमा की शादी होने वाली है और माहौल काफी पॉजिटिव है। लेकिन कुछ शाह परिवार के लोगों को बिना मनहूसियत फैलाए चैन कहां पड़ता है। डॉली का डिंपी के कान भरना और उसे भड़काना ना सिर्फ शादी के माहौल में मातम की वजह बना, बल्कि अब हर कोई काफी सहमा हुआ है। लेकिन डॉली इस सबके बीच भी अनुपमा से दुश्मनी निकालने का मौका नहीं चूकेगी।
डॉली कर देगी आध्या की जिंदगी बर्बाद
डॉली क्योंकि सीधे तौर पर अनुपमा को कुछ नहीं कह पा रही है, इसलिए वो उसकी बेटी आध्या को निशाना बना रही है। क्योंकि उसे लगता है कि अनुपमा ने उसकी बेटी मीनू को बढ़ावा देकर उसे गलत राह पर आगे बढ़ा दिया, इसलिए वो इसका बदला उसकी बेटी को दर्द देकर लेना चाहती है। घर में आग लगने से डिंपी की जान चली गई और बावजूद इसके कि आध्या ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, डॉली उसे ही गुनाहगार मान रही है। जबकि जिस वक्त डिंपी मौत के मुंह में जाने वाली थी तब डॉली ने उसे बचाने की जरा भी कोशिश नहीं की।
तपिश को पड़ेगा पैरालाइसिस अटैक
अब अनुपमा सीरियल में आगे आप देखेंगे कि तपिश को जब अपनी पत्नी की मौत के बारे में मालूम चलेगा तो वह भागा हुआ आशा भवन आएगा। अपनी पत्नी की लाश देखकर वो शॉक्ड रह जाएगा और उस वक्त को याद करेगा जब डिंपी बार-बार उससे झगड़ा किया करती थी। तपिश याद करेगा कि कैसे डिंपी ने उससे यहां रुक जाने को कहा था लेकिन उसने मुंबई जाने का फैसला किया। तपिश डिंपी की मौत का जिम्मेदार खुद को मानने लगेगा और इस सोच में इतना गहरा डूब जाएगा कि इसका उसके दिमाग पर असर होगा और तपिश को लकवा मार जाएगा। उसका आशा शरीर काम करना बंद कर देगा।
खतरे में है अनुज कपाड़िया की जान
यह खबर तो पहले ही आ चुकी थी कि कुंवर अमर कौशिक (तपिश) के किरादर को शो से खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन उनका शो से एग्जिट ऐसा होगा यह शायद किसी ने नहीं सोचा था। उधर अनुज को महसूस होगा कि कोई उसका पीछा करने की कोशिश कर रहा है। वह अनुपमा को इस बारे में बताने की कोशिश करेगा लेकिन नेटवर्क खराब होने के चलते नहीं बता सकेगा। अनुपमा भी उससे संपर्क करने की कोशिश करेगी लेकिन मैसेज डिलीवर नहीं होगा। किसी तरह के खतरे को महसूस करते हुए अनुज कपाड़िया वापस अनुपमा के पास लौटने की कोशिश करेगा। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: पहले ही दिन राशन को लेकर हुआ घमासान, रजत दलाल की बग्गा को खुली धमकी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !