Anupama Spoiler: फैंस को नहीं भाया अनुपमा का नया ट्विस्ट, दर्शक बोले- फिर वही पुराना नाटक चालू

Anupama Spoiler: फैंस को नहीं भाया अनुपमा का नया ट्विस्ट, दर्शक बोले- फिर वही पुराना नाटक चालू

16 days ago | 5 Views

Anupama Serial Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल की कहानी फिर एक नया मोड़ लेने को तैयार है। सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही और अनुपमा का रिश्ता फिर एक बार बिगड़ने वाला है। सीरियल में अभी तक कई बार राही और अनुपमा के रिश्ते में दरार पड़ती दिखाई जा चुकी है, लेकिन फिर वक्त के साथ चीजें दोबारा ट्रैक पर आ जाती हैं। अनुपमा और उसकी बेटी के बीच रिश्ता खराब होने और फिर से सुधरने वाला ट्विस्ट मेकर्स इतनी बार दिखा चुके हैं, कि इस बार फैंस का धैर्य जवाब देता दिख रहा है।

आखिर किस बात पर नाराज है अनुपमा की बेटी?

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही को यह सच पता चल जाएगा कि उसके घर में घुसकर उस पर हमला करने वाला शख्स और कोई नहीं, राघव ही था। राघव जिसे 'अनु की रसोई' से निकाले जाने की बात पूरा शाह परिवार लंबे वक्त से कर रहा है, उसे अनुपमा ने पूरे परिवार और मोहल्ले वालों के खिलाफ जाकर भी लंबे वक्त से अपने साथ रखा हुआ है, क्योंकि उसे लगता है कि वह एक नेक इंसान है और बिना किसी गलती से जेल की सजा काटकर आया है। नए प्रोमो वीडियो में राही को अपनी मां पर जोर-जोर से चिल्लाते और गुस्सा करते दिखाया गया है।

राही और अनुपमा के रिश्ते में फिर आएगी दरार?

राही अपनी मां से कहती है, "मैंने आपसे कहा था ना कि उस आदमी से आप दूर रहिए। उसके ऊपर भरोसा मत कीजिए, लेकिन आपने मेरी एक बात भी नहीं सुनी।" अनुपमा अपनी बेटी से कहेगी कि मुझे नहीं पता था, और उससे कान पकड़कर माफी भी मांगेगी। लेकिन राही चिल्लाना जारी रखेगी और कहेगी, "जिसने मेरी जान लेने की कोशिश की, आपने उसी की जान बचाई? आपने पापा के वक्त भी मुझे नजरअंदाज किया था और आज.. आज फिर एक क्रिमिनल की वजह से आप अपनी बेटी को नजरअंदाज कर रही हैं। कहीं ऐसा ना हो, कि आपकी महानता आपके रिश्तों पर भारी पड़ जाए।"

कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर निकाला गुस्सा

इतना कहकर राही वहां से चली जाएगी। अब क्योंकि फिर एक बार मेकर्स वही पुराना घिसा-पिटा ट्रैक लेकर आ गए हैं। तो ऐसे में फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सबसे घटिया शो"। वहीं एक ने लिखा- घूम फिरकर वही कहानी ले आते हैं, कुछ नया नहीं बचा है। एक शख्स ने कमेंट किया- हमेशा छोटे बच्चों वाला रिएक्शन क्यों देती है अनुपमा। पहले कान पकड़ेगी और फिर रोने लगेगी। एक फैन ने लिखा- जाओ मां, कर लो ओवरएक्टिंग। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने सोशल मीडिया पर यह प्रोमो देखने के बाद किए हैं।

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अब अभिरा ने पकड़ी यह अजीबोगरीब जिद, नाराज होकर चला जाएगा अरमान

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More