Anupama Spoiler: सीरियल में हुई इस नए किरदार की एंट्री, अनुपमा-राही की जिंदगी बदलेगी यह लड़की
7 days ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लीप के बाद बहुत कुछ बदल चुका है। कई पुराने किरदार हटाए जा चुके हैं और नए किरदारों को शो में जगह दी गई है। पहले जहां कहानी अनुज और अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही थी वहीं अब चीजें काफी हद तक नए किरदारों पर शिफ्ट की गई हैं। हालांकि कहानी का मुख्य किरदार अभी भी अनुपमा ही है। सीरियल के बुधवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जानकी बेन के साथ अनु की रसोई में काम करने वाली एक वर्कर का एक्सीडेंट हो जाएगा। अनुपमा हॉस्पिटल जाएगी और इस वर्कर के लिए ब्लड डोनेट करेगी।
सीरियल में हुई इन नई किरदार की एंट्री
अनुपमा इस वर्कर की एक छोटी सी बच्ची को अपने साथ ले आएगी और उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं होने तक अपने ही साथ रखने का फैसला लेगी। अनुपमा की बेटी राही यह सब देख रही होगी और उसे इस बच्ची में अपने बचपन की झलक नजर आएगी। वह जाकर इस बच्ची को हिम्मत देगी और उसे हंसाने की कोशिश करेगी। इस छोटी बच्ची का नाम राधा है, लेकिन यह कहानी में अनुपमा और राही की जिंदगी किस तरह आगे चीजें बदलने वाली है यह हमें जल्द ही पता चलेगा।
राही और माही के बीच फिर होगा झगड़ा
सीरियल का नया प्रोमो वीडियो भी मेकर्स ने जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा और राही के बीच फिर एक बार इन्टेंस सिचुएशन बनेगी। अनुपमा को पता चलेगा कि माही जब राही के साथ अपने रिश्ते ठीक करने की कोशिश कर रही होगी तब राही उसके साथ बुरा बर्ताव करेगी। दरअसल माही आंगन में राही को यह बता रही होगी कि शादियों का एक बहुत बड़ा कॉन्ट्रैक्ट आया है और उसने राही के लिए टेन्डर फॉर्म भी भर दिया है। इस राही गुस्सा होते हुए उससे कहेगी कि तुम कौन होती हो फॉर्म भरने वाली?
राही पर आ रहा तोषू की बातों का असर
राही अपनी मां के सामने कहेगी कि अनु की रसोई मेरी है। तब अनुपमा अपनी दोनों बेटियों को समझाएगी कि दोनों मिलकर साथ काम करेंगे। लेकिन राही इस बात पर असहमति जताते हुए कहेगी कि नहीं साथ काम नहीं कर सकते। वह कहेगी कि आपका तरीका अलग है और मेरा तरीका अलग। अगर आपको खाना बनाना है तो आप अलग से बनाइए। दरअसल अनुपमा का बेटा तोषू अब राही के कान भर रहा है और उसे यह समझा रहा है कि अनुपमा की वजह से ही यह बिजनेस आज तक आगे नहीं बढ़ सका है।
अनुपमा स्वीकार करेगी बेटी राही की चुनौती
तोषू भला बनकर राही की नजर में उसकी मां को बुरा और उसे होशियार बता रहा है। उसका कहना है कि अनुपमा की उम्र हो गई है और उनकी उम्र में काम करने का वो जोश नहीं रह जाता है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा की बेटी राही अपनी मां से कहेगी कि वह और अनुपमा अलग-अलग खाना बनाएंगे और जो इस कॉम्पटिशन में जीत जाएगी तो अनु की रसोई में उससे ज्यादा हिस्सेदारी राही की हो जाएगी। अनुपमा यह चुनौती स्वीकार भी कर लेगी। लेकिन आखिर इस मुकाबले का नतीजा क्या होने वाला है? यह तो हमें अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: जब अनन्या को आलिया कहकर पुराकरे थे लोग, ऐसा होता था एक्ट्रेस का रिएक्शन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # अनुजकपाड़िया # आशाभवन