
Anupama Spoiler: 'बहू अपनों के लिए जीती है, सपनों के लिए नहीं', मोटी बा कुतरेगी राही के पर
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड कई दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम बैचलर्स पार्टी में अपने पिता पराग कोठारी और दादी वसुंधरा कोठारी से बगावत कर देगा। क्योंकि पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी पार्टी में अनुपमा और बाकी सभी लोगों को बेइज्जत करेंगे, तो प्रेम बिना उनसे बहस करे, बस वहां पर सबके सामने म्यूजिक चलाकर डांस करना शुरू कर देगा। बाकी लोग भी उसका साथ देंगे और यह देखकर पराग और मोटी बा का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। वसुंधरा कोठारी इस बात का बदला लेने का फैसला करेगी, लेकिन उस वक्त नहीं बल्कि आगे मौका मिलने पर।
राही रखेगी प्रेम के आगे दिल की बात
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही और प्रेम साथ में जब क्वालिटी टाइम बिता रहे होंगे तब वो एक दूसरे से कई वादे करेंगे। प्रेम राही से कहेगा कि वह उसकी उड़ान में कभी बाधा नहीं बनेगा। प्रेम अपनी होने वाली पत्नी राही से कहेगा, "राही तुम जानती हो, लेकिन फिर भी मैं तुमसे यह कहना चाहता हूं कि मैं तुम्हारा आसमान बनना चाहता हूं। पिंजरा नहीं। ना तुम्हारे पर काटूंगा और ना ही किसी को काटने दूंगा।" तब राही प्रेम को जवाब देगी कि वैसे भी हम इंस्टीट्यूट से कन्फर्मेशन आने के बाद मुंबई चले जाएंगे और वहीं पर रहेंगे।
बहू के पैरों की बेड़ियां बनेगी वसुंधरा बा
इधर प्रेम राही से कह रहा होगा कि वह कभी किसी को उसके पर नहीं कुतरने देगा और उधर वसुंधरा कोठारी अपनी होने वाली बहू के पर कुतरने का इंतजाम कर भी देगी। वसुंधरा कोठारी को वह लेटर मिल जाएगा जिसमें राही को इंस्टीट्यूट से एडमिशन का कन्फर्मेशन आया होगा। वसुंधरा कोठारी इस लेटर को किसी को देने की बजाए खुद ही इसमें आग लगा देगी और मन ही मन अपने आप से कहेगी कि ना तो वसुंधरा कोठारी की बहू मुंबई नहीं जाएगी और ना ही उसका बेटा घर से दूर। अनुपमा इधर अपनी बेटी की खैरियत के लिए प्रार्थना कर रही होगी और उधर वसुंधरा बात नहीं सुनेगी।
वसुंधरा कोठारी लगाएगी लेटर में आग
वसुंधरा कोठारी अपनी होने वाली बहू के एडमिशन कन्फर्मेशन लेटर में आग लगाते हुए कहेगी, "बहू अपनों के लिए जीती है, सपनों के लिए नहीं।" जाहिर है कि राही और प्रेम को जब तक इस बारे में पता चलेगा तब तक देर हो जाएगी। लेकिन जब सच उनके सामने आएगा तो उनके होश उड़ जाएंगे। अब देखना यह होगा कि जब सच राही और प्रेम के सामने आएगा तो उनका रिएक्शन कैसा होगा। सीरियल के अपमकिंग एपिसोड में और कौन से ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे यह जानने के लिए जुड़े रहिए लाइन हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama 26 Feb: प्रेम को सबके सामने लताड़ेगी राही, आग में घी डालेगा पराग का दामाद
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल