Anupama Spoiler: बिखर जाएगा अनुपमा का परिवार, डॉली-तोषू और पाखी चलेंगे यह शातिर चाल

Anupama Spoiler: बिखर जाएगा अनुपमा का परिवार, डॉली-तोषू और पाखी चलेंगे यह शातिर चाल

2 months ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड काफी थ्रिलिंग होने वाला है। अनुपमा और अनुज की शादी पोस्टपोन करनी पड़ेगी क्योंकि अनुज को कॉल आ जाएगा कि 'अनु की रसोई' के लिए इनवेस्टमेंट देने से पहले इनवेस्टर अनुज से मिलना चाहते हैं। अनुज जब इनवेस्टर्स से मिलने जाएगा तब उसके पीछे डिंपी और आध्या के झगड़े में एक बड़ा हादसा हो जाएगा। डिंपी की एक्सीडेंट में जान चली जाएगी और इसी दौरान आशा भवन में आग लग जाएगी। डिंपी के जिंदा जलने में सबसे बड़ी वजह डॉली होगी जो इस झगड़े को शांत कराने की बजाए इसे और ज्यादा उकसाएगी।

डॉली आध्या से निकालेगी अनुपमा का बदला

लेकिन क्योंकि अनुपमा बाहर होगी इसलिए उसे इस बारे में कुछ पता नहीं चलेगा। अनुपमा को इस हादसे के बारे में तब पता चलेगा जब आग की लपटों में घिरी आध्या अपनी मां को आवाज देगी। अनुपम को अंदर जाने पर पता चलेगा कि आग हद से आगे बढ़ चुकी है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आग में जलकर डिंपी की मौत हो जाएगी। जिस डॉली कि वजह से असल में यह हादसा हुआ है, उसे अनुपमा से दुश्मनी निकालने का मौका मिल जाएगा और वह सारा इल्जाम आध्या के सिर पर डाल देगी। डॉली अंश और बाकी घरवालों के मन में भी जहर घोलने की कोशिश करेगी।

आध्या को खानी पड़ेगी जेल की हवा

डॉली सभी घरवालों के सामने आध्या को झकझोरेगी और कहेगी कि उसकी वजह से यह बच्चा अनाथ हो गया। डॉली खुला कहेगी कि डिंपी की मौत की जिम्मेदार आध्या है। तपिश सफेद कुर्ते में बैठा रोता रहेगा और बाकी सभी भी शॉक्ड होंगे। लेकिन अनुपमा को असली झटका तो तब लगेगा जब आशा भवन में पुलिस आ जाएगी। अनुपमा पूछेगी कि पुलिस किसने बुलाई है तो डॉली और पाखी कहेंगे कि हमने बुलाई है। पुलिस वालों को डॉली बताएगी कि इस लड़की (आध्या) की वजह से डिंपी की जान गई है। अनुपमा पहले तो अपनी बच्ची का बचाव करने की कोशिश करेगी लेकिन तब डॉली बीच में आ जाएगी।

अनुपमा से फिर दूर हो जाएगी उसकी बेटी

अनुपमा अच्छाई की मूरत बनकर पुलिस वालों से कहेगी कि आप लोगों को जो भी पूछताछ करनी है कर लीजिए, लेकिन निकलेगा कुछ भी नहीं। तब डॉली कहेगी कि अगर कुछ निकला तो। तब अनुपमा गुस्से में यह कह देगी कि अगर मेरी बेटी की गलती हुई तो मैं खुद उसे पुलिस स्टेशन लेकर जाऊंगी। यह सुनकर आध्या जहां बहुत डर जाएगी वहीं डॉली, पाखी और तोषू को मौका मिल जाएगा अनुपमा की खुशियों में जहर घोलकर उसे बर्बाद कर देने का और उसे फिर एक बार सड़क पर ले आने का। रुपाल गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस शो में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुडे़ रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupamaa: मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे के बाद इस मेन कैरेक्टर ने छोड़ा शो, कहा- मुझे नहीं लगता कि 21 साल…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More