Anupama Spoiler: अनुपमा की बेटी को इस शर्त पर मिलेगी माफी, ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा अंश!
9 days ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहल्ले में राम-सीता के विवाह के मंचन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। अनुपमा घरवालों के इस बारे में बताएगी और तब बच्चे भी इस कार्यक्रम में अपना योगदान करने की तैयारी शुरू कर देंगे। कौन-कौन क्या किरदार निभाएगा इस बारे में सवाल पूछे जाएंगे तो इस बात पर बहस छिड़ जाएगी कि राम और सीता का किरदार कौन निभाएगा। अनुपमा की बेटी राही और माही दोनों ही सीता का किरदार निभाना चाह रही होंगी और राम का किरदार निभाने के लिए अंश और प्रेम दोनों दावेदार होंगे। इसी बात पर चिट निकालने का फैसला लिया जाएगा।
सीता बनने के लिए चीटिंग करेगी माही
माही आगे आकर खुद ही चिट बनाने का फैसला लेगी। माही पर्चियों में सभी के नाम लिखेगी लेकिन अपने और प्रेम के नाम वाली पर्ची पर वह एक छोटा सा डॉट पहचान के तौर पर लगा देगी। क्योंकि पर्चियां उसे ही चुननी होंगी तो वह अपने और प्रेम के नाम वाली पर्ची चुनेगी और इस तरह प्रेम को बेमन ही राम का किरदार माही के साथ निभाना पड़ेगा। लेकिन उसे नहीं पता है कि किस्मत ने आगे कुछ और ही तय कर रखा है। इसी बीच अनुपमा वहां आएगी और राही को साथ चलने का इशारा करेगी।
अनुपमा की बेटी राही को आएगी अक्ल
सीरियल में आगे आप देखेंगे कि राही अपनी मां के साथ जाकर जानकी काकी और किचन की सभी औरतों से माफी मांगेगी। जानकी काकी पहले तो नाराज होंगी लेकिन बाद में वह बेमन राही को माफ करने का फैसला कर लेगी। अनुपमा बताएगी कि कैसे अब किचन वर्कर के पति की तबीयत ठीक है और वह खतरे से बाहर है। साथ ही राही भी अपनी गलती का पछतावा होने की बात कहेगी और आगे से किसी के साथ बदतमीजी नहीं करने का प्रण लेगी। लेकिन जानकी काकी और बाकी औरतें इस शर्त पर काम पर लौटने की बात कहेंगी कि किचन का संचालन अनुपमा करेगी।
अंश को ब्लैकमेल कर रही है यह लड़की
अनुपमा की बेटी राही इस बार मायूस होने की बजाए खुश होगी कि उसकी मां अपना बिजनेस खुद संभाल रही है। राही को अब अक्ल आ चुकी है और वह समझ चुकी है कि वह अपने घमंड की वजह से ना सिर्फ किचन वर्कर्स की बल्कि अपनी मां की जिंदगी भी खराब कर रही थी। अपकमिंग एपिसोड में आप आगे यह भी देखेंगे कि अंश को बार-बार सलोनी नाम की किसी लड़की का कॉल आ रहा है जिसे वह नजरअंदाज कर रहा है, लेकिन सवाल यह है कि यह लड़की बार-बार अंश को कॉल क्यों कर रही है और अंश यह नंबर देखकर परेशान क्यों हो रहा है। फैन थ्योरीज की मानें तो यह लड़की अंश को किसी वजह से ब्लैकमेल कर रही है।
ये भी पढ़ें: सौतेली बेटी के साथ विवाद पर रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर कोई हमारे...