Anupama Spoiler: अनुपमा की बेटी लाएगी मेगा ट्विस्ट, दिवाली पर उड़ेंगे शाह परिवार के होश
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शाह परिवार का हर सदस्य अनुपमा की बेटी राही को घर से भगाने की कोशिश में है। बिना सच जानने की कोशिश किए चोरी का आरोप उसके सिर पर मढ़कर सब सोच रहे हैं कि अब तो राही से निजात मिल ही जाएगी। राही भी शाह परिवार के आरोपों से चिढ़कर वो घर छोड़कर चली जाएगी लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब धनतेरस के मौके पर राही की धमाकेदार कमबैक होगा और कृष्ण कुंज वाली दंग रह जाएंगे।
सूनी होगी अनुपमा की दिवाली?
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जानकी जब अनुपमा के घर में जाकर पूछेगी कि सन्नाटा क्यों छाया हुआ है, तो कोई जवाब नहीं मिलेगा। असल में इस सन्नाटे की वजह अनुपमा की बेटी राही का घर छोड़कर चले जाना और जूलरी का चोरी हो जाना है। ऊपर-ऊपर से शाह परिवार के सदस्य दिखावा कर रहे हैं कि उन्हें भी दुख है। लेकिन असल में पाखी, तोषू, डॉली और लीला इस बात से खुश हैं कि अनुपमा की बेटी चली गई और अब सभी को अपना-अपना फायदा इस सिचुएशन में नजर आ रहा है।
लीला के मंसूबों पर फिरेगा पानी
जानकी हाथ पकड़कर अनुपमा को बाहर ले जाएगी और कहेगी कि रोशनियों का त्यौहार है और आप लोग ऐसे बुझे-बुझे क्यों हैं? जानकी कहेगी कि मोहल्ले में सब लोग जमा हो गए हैं धनतेरस का त्यौहार मनाने के लिए। शाह परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर आएंगे और अनुपमा भी सभी के साथ सेलिब्रेट करने लगेगी। लेकिन तभी कुछ ऐसा होगा कि सबके होश उड़ जाएंगे। अनुपमा के मंच पर नाचते वक्त अचानक मंच के नीचे उसकी बेटी राही की एंट्री होगी और वह भी पारंपरिक कपड़ों में गजब का डांस करेगी।
क्यों लौट आई है अनुपमा की बेटी?
राही को वापस लौटा देखकर शाह निवास में सबके होश उड़ जाएंगे। अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा कि उसकी बेटी लौट आई है और शाह परिवार के दिल में यह सवाल आएगा कि आखिर क्यों राही जाने के बाद भी लौट आई है। शाह परिवार के सदस्यों के साथ-साथ इस सवाल का जवाब फैंस भी जानना चाहते हैं कि चोरी का आरोप लगने और बेइज्जत की जाने के बावजूद राही क्यों लौट आई है। जाकि वह अपनी मां से बहुत नफरत करती है। शो से जुड़े अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: अनुपमा की डिम्पी ने सागर पारेख को लेकर शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- शादी कर लो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#