Anupama Spoiler: अनुपमा की बेटी पर लगेगा कातिल का टैग! बारी-बारी खुलेंगी राही की करतूतें
14 hours ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड राही के लिए कई और नई मुसीबतें लेकर आने वाला है। अपनी मां को विलेन समझने वाली राही ने 'अनु की रसोई' पर कब्जा तो कर लिया है, लेकिन वह कितने दिन इसे संभाले रख पाएगी यह कह पाना मुश्किल है। क्योंकि उससे एक के बाद एक ऐसी गलतियां होती जा रही हैं जिन्हें माफ कर पाना शायद अनुपमा के लिए भी मुश्किल हो जाएगी। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि अनुपमा जब घर लौटेगी तो उसके होश उड़ जाएंगे।
राही पर कीचड़ फेंकेगी किचन की वर्कर
अनुपमा घर आकर सभी से मिल रही होगी तब वो पूछेगी कि लीला बा कहां हैं? जवाब सभी के पास होगा लेकिन बोलने की हिम्मत कोई नहीं कर पाएगा। अनुपमा समझ जाएगी कि उसके पीछे जरूर घर में कोई बड़ी घटना हुई है। अनुपमा के दोबारा सवाल करने पर राही हिम्मत जुटाते हुए कहेगी कि 'मुझसे बहुत बड़ी गलती...' इससे पहले कि राही कुछ बोल पाए। बाहर खड़ी किचन की एक वर्कर जोर से चिल्लाएगी कि 'तेरे मुंह में कीड़े पड़ें लड़की।' अनुपमा और राही दोनों शॉक्ड होंगे और तभी यह औरत राही की तरफ कुछ फेंकेगी।
राही की वजह से मुश्किल में आई जान
प्रेम और अनुपमा दोनों राही को बचाने के लिए बीच में हाथ लगा देंगे और पता चलेगा कि क्लाउड किचन की इस वर्कर ने कीचड़ फेंका है। अनुपमा को पूछने पर यह वर्कर बताएगी कि उसके पति की तबीयत बहुत खराब थी लेकिन बार-बार कहने पर भी राही ने उसे जल्दी घर नहीं जाने दिया और चुपचाप काम करने को कहा। नतीजा यह हुआ कि वह अपने पति को अस्पताल लेकर जाने में लेट हो गई और उसका पति कोमा में चला गया। अनुपमा को उस औरत के लिए बहुत दुख होगा और राही का भी मुंह लटक जाएगा।
अनुपमा देगी अपनी बेटी को कड़ी सजा
अब देखना यह होगा कि अनुपमा इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करती है, क्योंकि अभी तो राही की सिर्फ एक ही करतूत सामने आई है। अभी तो बहुत कुछ सामने आना बाकी है। देखना यह भी होगा कि जब अनुपमा को यह पता चलेगा कि लीला बा कहां गई हैं तब वह कैसे रिएक्ट करेंगी। राही जो कि पहले ही काफी ज्यादा परेशान है, वो अपनी मां से नफरत और जिंदगी में तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश में हर बार कोई नई मुसीबत मोल ले लेती है। सीरियल में आगे कहानी क्या नया मोड़ लेगी, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक के खिलाफ बिपाशा की तगड़ी प्लानिंग, चल रही ये चाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु