Anupama Spoiler: टूटेगा अनुपमा की बेटी राही का घमंड, मां से मुंह मोड़कर मिलेगा बड़ा सबक
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि डांस कॉम्पटिशन में परी के वॉर्डरोब मालफंक्शन का आरोप सभी राही पर डाल देंगे। राही इस बात से बहुत दुखी होगी और सबको करारा जवाब देने के बाद अपनी मां पर भी गुस्सा निकालेगी। राही फिर एक बार अनुपमा को चुभने वाली बातें कहेगी और यह कहकर चली जाएगी। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि यह झगड़ा और भी कई कदम आगे चला जाएगा। अनुपमा की बेटी राही अपनी मां को कॉम्पटिशन से ठीक एक दिन पहले जमकर खरी खोटी सुनाएगी। लेकिन खबरों की मानें तो राही का घमंड टूटने वाला है।
राही को आफत से बचाएगी अनुपमा
अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब राही के कमरे में जाएगी तो देखेगी कि दीवार पर एक दुपट्टा टंगा हुआ है। अनुपमा समझ जाएगी कि यह वही दुपट्टा है जिसे पहनकर राही अगले दिन परफॉर्म करने वाली है। ठीक नीचे मेज पर मोमबत्ती जल रही होगी और जब हवा चलेगी तो यह दुपट्टा उस मोमबत्ती के ऊपर गिरने वाला होगा। लेकिन समय रहते अनुपमा दौड़कर जाएगी और इस दुपट्टे को कैच कर लेगी। अनुपमा इस दुपट्टे को सीने से लगाते हुए कहेगी- जल जाता तो इतनी मेहनत बेकार हो जाती बेचारी की।
राही करेगी अपनी मां से बदतमीजी
अनुपमा कैंडिल बुझाएगी और फिर इस दुपट्टे को संभालकर रखने जा रही होगी जब अचानक राही पीछे से आ जाएगी और अपनी मां पर चिल्लाएगी। राही कहेगी- क्या कर रही हैं आप? राही अपनी मां से दुपट्टे को छीनते हुए कहेगी- इसे खराब करने की कोशिश कर रही थीं ना? अनुपमा कहेगी कि तुझे सच में ऐसा लगता है कि मैं तेरे दुपट्टे को खराब करने की कोशिश करूंगी? तब राही अपनी मां के साथ बदतमीजी की हद पार करते हुए कहेगी- देखिए फाइनल्स में सिर्फ 24 घंटे बचे हैं।
टूटेगा अनुपमा की बेटी राही का घमंड
राही कहेगी कि 24 घंटे के बाद मैं इस घर से और आपसे हमेशा के लिए दूर चली जाऊंगी। गुजरात सुपरस्टार्स की ट्रॉफी साथ लेकर और 10 लाख का चेक आपको देकर। वो देखिए मेरा बैग भी तैयार रखा है। अनुपमा का दिल टूट जाएगा लेकिन प्रेम बाहर ही खड़ा यह सब देख रहा होगा। फैंस की मानें तो राही यह कॉम्पटिशन जीतने वाली नहीं है। अपनी मां का दिल दुखाकर और उसे बार-बार तकलीफ देकर यह कॉम्पटिशन जीतने की कोशिश कर रही राही को समझ आएगा कि मां-बाप के आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें: Anupama 18 Nov: स्टेज पर खुल जाएगी परी की जिप, अनुपमा-राही पर लगेगा साजिश का आरोप
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल