Anupama Spoiler: तोषू-पाखी को बाहर फेंक देगी अनुपमा, वजह जानकर खौल उठेगा आपका भी खून
3 months ago | 30 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में दर्शकों को अभी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो का हर एपिसोड मस्ट वॉच आ रहा है और बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया कि तोषू-पाखी समेत पूरे शाह परिवार को बिल्डर के गुंडों ने उठाकर सड़क पर फेंक दिया। घर पर ताला डाल दिया गया और बिगड़ते मौसम में पूरा परिवार दर-दर भटकने को मजबूर हो गया। ऐसे में अनुज ने उन्हें आशा भवन में शरण लेने को कहा लेकिन तोषू-पाखी और डिंपल-डॉली ने ऐसा करने से मना कर दिया।
अभी भी कम नहीं हुई तोषू-पाखी की अकड़
लेकिन जब मौसम ज्यादा बिगड़ने लगा तो दोनों की अकड़ ढीली हुई और मौका देखते हुए वो भी आशा भवन में आ गए। लेकिन यहां आकर भी उनके नखरे कम नहीं हुए। कोई अदरक वाली चाय मांगने लगा तो कोई अपना अलग वॉशरूम डिमांड करने लगा। किसी ने कहा कि उसे अलग कमरा चाहिए तो किसी ने आशा भवन में एसी नहीं होने की बात पर नखरे दिखाना शुरू कर दिया। इस पर अनुपमा ने उन्हें टाइट किया और साफ कहा कि जिसे यहां के तौर तरीके नहीं समझ आ रहे उसके लिए दरवाजा खुला है और वो बिना किसी देरी के जा सकता है।
बच्चों को उठाकर बाहर फेंक देगी अनुपमा
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है और अब आगे आप देखेंगे कि चाहकर भी तोषू-पाखी नौटंकी करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। रात में पाखी अचानक से उठ खड़ी होगी और चीखना चिल्लाना शुरू कर देगी। वह कहेगी कि मैं नहीं रह सकती यहां पर, हर कोई खर्राटे ले रहा है, किसी ने सिर में चमेली का तेल लगा रखा है तो कोई बदबू मार रहा है। ना एसी है और इतनी गर्मी हो रही है। तोषू और पाखी को नखरे करते देखकर अनुपमा फौरन उन्हें पीछे से पकड़ेगी और ले जाकर दरवाजे से बाहर फेंक देगी।
क्या मां के आगे गिड़गिड़ाएंगे घर के नए हेड?
अनुपमा दोनों को साफ बताएगी कि अगर इतनी ही दिक्कत है तो फिर रहो सड़क पर। अनुपमा अपने दोनों बच्चों से कहेगी कि सिर पर छत होने का सुख वही समझ सकता है जो कड़कड़ाती ठंड, तेज बारिश या फिर तपती धूप में रहा हो। यह कहते हुए अनुपमा दरवाजा बंद कर लेगी। अब देखना यह होगा कि क्या अनुपमा के मौकापरस्त बच्चे फिर एक बार अपनी मां के आगे गिड़गिड़ाने लगेंगे? या फिर अपने घमंड में चूर वो कहीं और जाकर अपने रहने का ठिकाना तलाशेंगे। सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: झनक से मिलने मुंबई पहुंचा अनिरुद्ध, अर्शी ने दी धमकी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#