Anupama Spoiler: पाखी को घर से निकाल फेंकेगी अनुपमा, राही फिर उठाएगी मां के प्यार का फायदा

Anupama Spoiler: पाखी को घर से निकाल फेंकेगी अनुपमा, राही फिर उठाएगी मां के प्यार का फायदा

1 month ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहेगा। अनुपमा को पता चल जाएगा कि कॉम्पटिशन में जो गड़बड़ हुई उसके पीछे पाखी थी। अनुपमा के गुस्से का ज्वालामुखी फूटेगा और वह पाखी को टूटे पड़े घुंघरुओं पर उसी तरह नाचने को कहेगी, जैसे राही नाची थी। राही को जब यह सच पता चलेगा कि उसकी बेटी पाखी ने घटियापन की हद पार कर दी और उसकी वजह से ही आज राही अपनी मां से और भी ज्यादा नफरत करने लगी है, तो वह शाह परिवार से किसी की एक नहीं सुनेगी और अपनी बेटी को सख्त सजा देने का फैसला करेगी।

पाखी को मिलेगी उसके किए की यह सजा

अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है और इसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अपनी बेटी पाखी को घर से निकाल देगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा पाखी का हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर कर देगी और दरवाजा बंद कर लेगी। अनुपमा जब ऐसा करेगी तो लीला फिर एक बार अपना घिसा-पिटा दकियानूसी राग अलापना शुरू कर देगी और कहेगी कि तू पराई बेटी के लिए अपनी बेटी को घर से बाहर निकाल रही है।

राही उठाएगी मां के जज्बातों का फायदा

अनुपमा ने दरवाजा बंद ही किया होगा कि दूसरी तरफ से कोई जोर-जोर से नॉक करना शुरू कर देगा। अनुपमा दरवाजा खोलेगी तो पता चलेगा कि उसकी बेटी राही उसके सामने खड़ी है। प्रेम भी दरवाजे के बाहर राही के साथ ही खड़ा होगा। अनुपमा की बेटी राही अपनी मां से कहेगी, "आप बहुत प्यार करती हैं ना मुझसे? मेरे लिए कुछ भी कर सकती हैं?" अनुपमा जब हां में सिर हिलाएगी तब राही अपना ट्रंप कार्ड खेलेगी और कहेगी, "जहां आपने मेरे लिए 10 लाख रुपये दे दिए, वहां यह तो बहुत छोटी सी चीज है।"

बिजनेस की आधी हिस्सेदारी मांगेगी राही

यह कहते हुए राही अपनी मां के हाथ में कुछ कागज रख देगी। शाह परिवार का हर सदस्य यह जानने के लिए बेताब हो उठेगा कि इन कागजों में आखिर क्या है। राही कहेगी कि इन कागजों पर साइन कर दीजिए। डॉली के पूछने पर राही बताएगी कि यह पेपर्स बिजनेस पार्टनरशिप के हैं, जिन पर लिखा है कि आज से राही कपाड़िया, यानि कि मैं अनु की रसोई में 50% की पार्टनर हूं। यानि कि आधी मालकिन। अनुपमा अपनी बेटी राही की तरफ एकटक देखती रह जाएगी। लेकिन वो क्या फैसला लेगी, यह तो अगले एपिसोड में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: Anupama 23 Nov: अनुपमा को पता चलेगी पाखी की करतूत, अब यूं लेगी अपनी बेटी राही का बदला

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # रुपालीगांगुली     # अनु    

trending

View More