Anupama Spoiler: अनुपमा करेगी अनुज कपाड़िया को प्रपोज, मान फैंस के लिए आने वाला है खास पल
2 months ago | 5 Views
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड का नया स्पॉयलर जारी कर दिया गया है। सोमवार के एपिसोड की आखिर में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया से दुश्मनी निकालने के लिए डिंपी अपनी हद पार कर जाएगी। अंश को बहाना बनाकर वो आध्या पर हाथ छोड़ देगी लेकिन सही समय पर अनुज कपाड़िया वहां पहुंच जाएगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया डिंपी का हाथ पकड़ लेगा और फिर उसकी दहाड़ से पूरा आशा भवन कांप उठेगा।
आध्या पर हाथ उठाकर बुरी फंस गई डिंपी
अनुज कपाड़िया डिंपी से पूछेगा कि मैंने और अनुपमा ने आज तक आध्या पर हाथ नहीं उठाया, फिर तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी बेटी पर हाथ छोड़ने की? डिंपी के होश उड़ जाएंगे। लेकिन क्या वो यहां पर कोई नया पैंतरा खेलकर खुद को बचाने और आध्या को बुरा बनाने की कोशिश करेगी? यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन अगर उसने कुछ ऐसा करने की कोशिश भी की तो शायद बात ना बने क्योंकि प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि समय रहते अनुपमा भी वहां पहुंच जाएगी और अब डिंपी का भगवान ही मालिक है।
अनुज कपाड़िया को मिलने वाला है सरप्राइज
प्रोमो में दिखाया गया है कि डिंपी वहां से खिसियाकर चली जाएगी और आध्या आकर अपने माता-पिता के सीने से लग जाएगी। इसके अलावा भी अपकमिंग एपिसोड में कुछ बहुत खास होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड के स्पॉयलर में दिखाया गया है कि अनुपमा अनुज को एक खूबसूरत लोकेशन पर बुलाएगी और फिर जब अनुज यहां पर यह सोचता हुआ घूम रहा होगा कि पता नहीं अनुपमा ने उसे यहां क्यों बुलाया है, तभी अनुपमा की नाटकीय एंट्री होगी। अनुपमा अनुज के लिए गाना गाएगी और इसी बीच उसे प्रपोज करेगी।
अनुपमा करेगी अनुज कपाड़िया को प्रपोज
अनुपमा को फाइनली इस बात का अहसास हो चुका है कि अनुज कपाड़िया ही उसके लिए सही इंसान है और क्योंकि इतने दिन से अनुज उसे प्रपोज कर रहा था, इसलिए अपने अनुज के इमोशन्स को ध्यान में रखते हुए अनुपमा खुद उसे को प्रपोज करेगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा घुटनों पर बैठकर, हाथ में मंगलसूत्र लेकर अनुज को प्रपोज करेगी और उससे पूछेगी कि क्या आप मुझसे शादी करेंगे। अनुपमा को यूं प्रपोज करते देखकर अनुज अपने आंसू नहीं रोक पाएगा। अपकमिंग एपिसोड मान फैंस के लिए बहुत स्पेशल होने वाला है। सीरियल के अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: तारक मेहता मेकर्स के खिलाफ पलक सिधवानी बोलीं- मुझसे पहले तो कुश शाह को 1.5 साल भुगतना पड़ेगा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !