Anupama Spoiler: अनुपमा को मिलेगी उसकी बेटी छोटी, लेकिन फिर टूटेगा एक मां का दिल
2 months ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अपने जन्मदिन के मौके पर राही आश्रम में सबको ब्रेड खिलाएगी। लेकिन बच्चों की भूख नहीं मिटेगी और वो उससे कहेंगे कि इससे ज्यादा ब्रेड तो चूहे खा जाते हैं। इसी बीच जब आश्रम के मालिक किनारे पर अनुपमा की बातें सुन लेंगे तो वह उनसे विनती करेंगे के वो उनके आश्रम के बच्चों को खाना खिला दें। अनुपमा इस बात पर राजी हो जाएगी और वहीं घाट पर पूजा की तैयारी करने लगेगी।
अनुपमा को यूं मिलेगी उसकी बेटी छोटी
राही पैसा बचाने की कोशिश में बच्चों को लेकर पैदल ही उस जगह की तरफ चल देगी जहां अनुपमा सभी को खाना खिलाने वाली है। अनुपमा जब घाट पर सभी को रंगोली बनाते देखेगी तो वह भी वहां पर गुलाल से अपनी बेटी की तस्वीर बना देगी। उधर प्रेम जब देखेगा कि सड़क पर राही थक चुके बच्चों के साथ लिफ्ट मांगने की कोशिश कर रही है तो वह उन्हें लिफ्ट देगा। राही मना करेगी लेकिन वह फिर भी उन्हें लिफ्ट देगा। अनुपमा इधर पूजा की तैयारियां कर रही होगी और उधर राही बच्चों के साथ घाट पहुंच जाएगी।
जिंदा मां का विसर्जन कर देगी छोटी अनु
राही जब अपनी तस्वीर देखेगी तो समझ जाएगी कि उसकी मां आसपास ही है। अनुपमा भी अपनी बेटी को देख लेगी और उसकी और दौड़ेगी लेकिन राही तो बिलकुल अलग ही तरह से बर्ताव करेगी। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि राही अपनी मां को धक्का देकर गिरा देगी और उससे कहेगी कि मैं आपकी बेटी नहीं हूं। अनुपमा कहेगी कि आज मेरा वनवास पूरा हो गया। मुझे मेरी बेटी मिल गई। लेकिन छोटी तो अपनी मां की जिंदा ही विसर्जन कर देगी और उसे मां मानने से इनकार कर देगी।
क्या फिर एक होंगी अनुपमा और छोटी?
अनुपमा की बेटी अपनी मां का एक बार नहीं बल्कि कई बार दिल दुखाएगी। तब अनुपमा अपनी बेटी को झकझोरते हुए कहेगी कि तू चाहे लाख इनकार कर ले, लेकिन तू अनुज और अनुपमा की बेटी छोटी है। अनुपमा को उसकी बेटी मिल चुकी है, लेकिन इसके आगे कहानी क्या मोड़ लेगी। जाहिर है कि आध्या उसके साथ नहीं जाएगी लेकिन क्या अनुपमा अपनी बेटी के दिल में फिर एक बार प्यार जगा सकेगी। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब फैंस को मिलने बाकी हैं। शो के अपडेट पाते रहने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupamaa Upcoming: राही को वापस घर ले आएगा प्रेम, हल होगी अनुपमा की ये बड़ी मुश्किल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#